एक्सप्लोरर
करीना कपूर की इस बात से खूब चिढ़ती हैं सास शर्मिला टैगोर, शो में किया था चौंकाने वाला खुलासा
Kareena kapoor Sharmila Tagore Bonding: करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर ने एक शो के दौरान खुलासा किया था कि वह अपनी बहू की किस बात को पसंद नहीं करती हैं.
![Kareena kapoor Sharmila Tagore Bonding: करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर ने एक शो के दौरान खुलासा किया था कि वह अपनी बहू की किस बात को पसंद नहीं करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/57603c6abe8edc95eba3e45d8dd032f817154144923821014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना की किस बात से चिढ़ती हैं शर्मिला टैगोर
1/8
![साल 2019 में शर्मिला टैगोर करीना कपूर के टॉक शो व्हाट वूमेन वांट में नजर आईं थीं. इस दौरान करीना ने अपनी सास से पूछा कि वह उनके अंदर एक अच्छाई और एक खामी बताएं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2019 में शर्मिला टैगोर करीना कपूर के टॉक शो व्हाट वूमेन वांट में नजर आईं थीं. इस दौरान करीना ने अपनी सास से पूछा कि वह उनके अंदर एक अच्छाई और एक खामी बताएं.
2/8
![शर्मिला टैगोर ने करीना की अच्छाई में कहा था, मुझे तुम्हारी यह बात बहुत अच्छी लगती है कि वह हर किसी के कॉन्टैक्ट में बनी रहती हैं. मुझे तुम्हारा कॉन्टैक्ट में बने रहने का तरीका बहुत पसंद है. अगर कोई तुमको मैसेज भेजेगा तो तुम उसका समय पर जवाब दोगी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शर्मिला टैगोर ने करीना की अच्छाई में कहा था, मुझे तुम्हारी यह बात बहुत अच्छी लगती है कि वह हर किसी के कॉन्टैक्ट में बनी रहती हैं. मुझे तुम्हारा कॉन्टैक्ट में बने रहने का तरीका बहुत पसंद है. अगर कोई तुमको मैसेज भेजेगा तो तुम उसका समय पर जवाब दोगी.
3/8
![शर्मिला ने कहा कि करीना बहुत अच्छी होस्ट हैं. जब भी शर्मिला सैफ और करीना से मिलने के लिए उनके घर जाती हैं तो करीना अपनी सास का बहुत ध्यान रखती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9ea563.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शर्मिला ने कहा कि करीना बहुत अच्छी होस्ट हैं. जब भी शर्मिला सैफ और करीना से मिलने के लिए उनके घर जाती हैं तो करीना अपनी सास का बहुत ध्यान रखती हैं.
4/8
![वह उनकी मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं आने देती हैं. वह खाने से लेकर छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वह उनकी मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं आने देती हैं. वह खाने से लेकर छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखती हैं.
5/8
![शर्मिला ने यह भी कहा कि करीना का बर्थडे 21 सितंबर को था और टाइगर पटौदी का निधन 22 सितंबर को हो गया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शर्मिला ने यह भी कहा कि करीना का बर्थडे 21 सितंबर को था और टाइगर पटौदी का निधन 22 सितंबर को हो गया था.
6/8
![उस वक्त करीना की सैफ से शादी नहीं हुई थी, लेकिन तब भी वह उनके परिवार के साथ उस मुश्किल घड़ी में थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उस वक्त करीना की सैफ से शादी नहीं हुई थी, लेकिन तब भी वह उनके परिवार के साथ उस मुश्किल घड़ी में थीं.
7/8
![इसके बाद करीना ने अपनी सास से उनकी कमी के बारे में पूछा. इसपर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘मुझे तुम्हारे अंदर कोई खामी नहीं दिखती है, मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि तुम जैसी हो वैसे ही रहो’.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके बाद करीना ने अपनी सास से उनकी कमी के बारे में पूछा. इसपर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘मुझे तुम्हारे अंदर कोई खामी नहीं दिखती है, मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि तुम जैसी हो वैसे ही रहो’.
8/8
![शर्मिला ने आगे कहा, ‘तुम्हारा स्वभाव बहुत अच्छा है. तुमको काम देखा है. कई लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन तुम नहीं होती हो’.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शर्मिला ने आगे कहा, ‘तुम्हारा स्वभाव बहुत अच्छा है. तुमको काम देखा है. कई लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन तुम नहीं होती हो’.
Published at : 11 May 2024 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion