एक्सप्लोरर
रणधीर कपूर की इस हरकत से तंग आकर करीना कपूर की मां ने छोड़ा था गर, जानकर रह जाएंगे दंग
Randhir Kapoor Life Fact: बी-टाउन की रॉयल फैमिली यानि कपूर खानदान हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. लेकिन आज हम आपको इस फैमिली की ऐसी सच्चाई बता रहे हैं जो आपने कभी ना सुनी हो.
![Randhir Kapoor Life Fact: बी-टाउन की रॉयल फैमिली यानि कपूर खानदान हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. लेकिन आज हम आपको इस फैमिली की ऐसी सच्चाई बता रहे हैं जो आपने कभी ना सुनी हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/8544eb18f5c4c4ca056becafe14cf3151689160107553276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों बबीता ने छोड़ा था रणधीर कपूर का घर
1/6
![दरअसल आज हम बात करने वाले हैं राज कपूर के बेटे और करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर की. जो भले ही पर्दे पर ज्यादा ना दिखे हो लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b1690d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल आज हम बात करने वाले हैं राज कपूर के बेटे और करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर की. जो भले ही पर्दे पर ज्यादा ना दिखे हो लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहे.
2/6
![रणधीर ने जब फिल्मों में काम किया तो एक्ट्रेस बबीता कपूर से दिल लगा बैठे और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि शुरुआत में इनका रिश्ता सिर्फ टाइम पास का था. इस बात का खुलासा खुद रणधीर ने कपिल शर्मा के शो पर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/b8f29e87e5729021eb7c7b997f31a8339a761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणधीर ने जब फिल्मों में काम किया तो एक्ट्रेस बबीता कपूर से दिल लगा बैठे और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि शुरुआत में इनका रिश्ता सिर्फ टाइम पास का था. इस बात का खुलासा खुद रणधीर ने कपिल शर्मा के शो पर किया था.
3/6
![एक्टर ने कहा था कि जब हम रिश्ते में आए तो कभी शादी के बारे में नहीं सोचा, लेकिन जब पेरेंट्स ने हमसे कहा तो हम शादी का फैसला ले लिया और कुछ वक्त बाद शादी कर भी ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/75279c301c6fb079a2bc4d6b2959552dab496.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने कहा था कि जब हम रिश्ते में आए तो कभी शादी के बारे में नहीं सोचा, लेकिन जब पेरेंट्स ने हमसे कहा तो हम शादी का फैसला ले लिया और कुछ वक्त बाद शादी कर भी ली.
4/6
![वहीं शादी के बाद बबीता एक्टिंग से दूर हो गईं और पूरा वक्त अपनी फैमिली के साथ स्पेंड करने लगीं. दोनों करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पेरेंट्स बने. कुछ साल तक दोनों के बीच सब अच्छा रहा, लेकिन फिर इनकी शादी में खटास आ गई. दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए की बबीता ने बेटियों के साथ घर छोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/032b2cc936860b03048302d991c3498fdc349.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं शादी के बाद बबीता एक्टिंग से दूर हो गईं और पूरा वक्त अपनी फैमिली के साथ स्पेंड करने लगीं. दोनों करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पेरेंट्स बने. कुछ साल तक दोनों के बीच सब अच्छा रहा, लेकिन फिर इनकी शादी में खटास आ गई. दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए की बबीता ने बेटियों के साथ घर छोड़ दिया.
5/6
![इसके पीछे की वजह रणधीर कपूर की शराब की लत बताई जाती है. खबरों के अनुसार रणधीर शादी के कुछ साल बाद ही बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे. जिसकी वजह से बबीता इतनी परेशाना हो गईं कि उन्होंने घर छोड़ने का फैसला कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9612fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके पीछे की वजह रणधीर कपूर की शराब की लत बताई जाती है. खबरों के अनुसार रणधीर शादी के कुछ साल बाद ही बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे. जिसकी वजह से बबीता इतनी परेशाना हो गईं कि उन्होंने घर छोड़ने का फैसला कर लिया.
6/6
![हालांकि दोनों का रिश्ता अभी तक टूटा नहीं है. दरअसल बबीता बिना तलाक लिए ही अपनी बेटियों के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो गई थीं. एक बार तलाक के बारे में रणधीर ने बात करते हुए कहा था कि, ‘ मुझे और बबीता दोनों को ही दूसरी शादी नहीं करनी थी, फिर तलाक क्यों देना’.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/503796cfd1f474f2dd54d526ca12d04c5ca28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि दोनों का रिश्ता अभी तक टूटा नहीं है. दरअसल बबीता बिना तलाक लिए ही अपनी बेटियों के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो गई थीं. एक बार तलाक के बारे में रणधीर ने बात करते हुए कहा था कि, ‘ मुझे और बबीता दोनों को ही दूसरी शादी नहीं करनी थी, फिर तलाक क्यों देना’.
Published at : 12 Jul 2023 05:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)