परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, फिर बिना तलाक लिए सालों अलग रहे करीना कपूर के पेरेंट्स, ये थी वजह
रणधीर कपूर और बबीता फिल्म के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे. जहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद रणधीर और बबीता ने दो साल तक लोगों की नजरों से छुपकर एक-दूसरे को डेट किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन जब दोनों ने शादी का फैसला लिया, तो उनकी लव स्टोरी का सफऱ बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. दरअसल बबीता ये जानता थी कि कपूर खानदान में फिल्मी दुनिया की कोई भी एक्ट्रेस बहू के रूम में एंट्री नहीं ले सकती.
वहीं दूसरी तरफ दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी और ये खबर राज कपूर तक भी पहुंची. जिसे सुनकर वो आग बबूला हो गए. बबीता को वो अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहते थे.
ऐसे में उन्होंने रणधीर और बबीता की शादी से पहले एक्ट्रेस के सामने एक शर्त रखी और कहा कि वो रणधीर और एक्टिंग करियर में से किसी एक को चुन ले. हालांकि रणधीर तय कर चुके थे कि वो बबीता से ही शादी करेंगे. ऐसे में उनके परिवार को झुकना पड़ा.
फिर रणधीर के कहने पर बबीता भी मान गई और उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद दोनों ने 6 नवंबर 1971 में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों दो बेटियों करिश्मा और करीना कपूर के पेरेंट्स बने.
लेकिन फिर कुछ ही सालों में रणधीर कपूर और बबीता के बीच तकरार होने लगी. दरअसल करियर के डाउनफाल में रणधीर को शराब की लत लग गई. इसके वजह से वो हर रोज घर देरी से आने लगे.
ये बात बबीता को रास नहीं आई और उन्होंने रणधीर से अलग रहने का फैसाल किया. हालांकि कपल ने कभी तलाक नहीं लिया. रणधीर और बबीता एक-दूसरे से करीब 32 साल अलग रहे. हालांकि अब साल 2023 में बबीता अपने पति के घर वापस लौट आई थी. दोनों अब साथ में जिंदगी बिता रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -