Taimur At Halloween Party: हेलोवीन पार्टी में Cow Boy बनकर पहुंचे Kareena kapoor के शहजादे Taimur, देखिये क्यूट तस्वीरें
Taimur At Halloween Party: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (SaifAli Khan) के शहजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) एक हैलोवीन पार्टी में शामिल हुए. इस पार्टी में उनके कई दोस्त भी शामिल हुए. तैमूर यहां काउ बॉय के रूप में नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोटो में तैमूर अपनी पार्टी की ऑर्गेनाइजर और अपने दोस्तों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने गालों पर घोस्ट पेंट किया है.
तैमूर ने इन तस्वीरों में व्हाइट कलर की टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस पहनी है. पैरों में ब्राउन कलर के बूट पहने हुए हैं.
तैमूर इस पार्टी को खूब इंजॉय करते हुए दिखाई दिए, उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कई गेम्स भी खेले.
तैमूर की पार्टी के ऑर्गेनाइजर बच्चों के साथ कई गेम्स खेलते नजर आएं. तस्वीर में सभी बच्चों ने अपने एक पैर को ऊपर की ओर उठाया हुआ है.
ये पार्टी घर के टैरेस पर ऑर्गेनाइज की गई थी. तैमूर और उनके दोस्तों ने इस पार्टी में कराये गए तमाम गेम्स को काफी इंजॉय किया.
इन बच्चों ने जमीन बैठकर भी कई गेम्स खेले. ये पार्टी करीना और सैफ अली खान के राजस्थान वेकेशन पर जाने से कुछ दिन पहले ही सेलिब्रेट की गई.
तस्वीर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तैमूर ने इस पार्टी को कितना इंजॉय किया होगा. वो काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बाद में करीना कपूर ने भी पार्टी ऑर्गेनाइजर के साथ पोज दिया. इस पार्टी में करीना भी अपने बेटे की तरह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -