एक्सप्लोरर
कभी किया किस कभी बांहों में भरा...समंदर किनारे रोमांटिक हुए सैफ-करीना, इंटरनेट पर आग लगा रहीं कपल की कोजी तस्वीरें
Kareena- Saif Pics: करीना कपूर खा ने अपने पति सैफ अली खान संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कपल की कोजी फोटोज इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.

करीना कपूर की सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने बंपर ओपनिंग भी कर ली है. वहीं एक्ट्रेस फिलहाल अपने पति और दोनों बेटों के साथ विदेश में वेकेशन मना रही हैं. इन सबके बीच करीना ने इस दिवाली के मौके पर पति सैफ संग रोमांटिक डेट एंजॉय की. एक्ट्रेस ने अपने कोजी पलों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
1/7

करीना कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पति सैफ संग अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो में कपल साथ में सनसेट एंजॉय करता हुआ दिख रहा है.
2/7

करीना ने अपनी मालदीव वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने एक परफेक्ट बीच लुक कैरी किया था. पति संग रोमांटिक डेट एंजॉय करते हुए करीना ने पिंक और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन के साथ एक शानदार फ्लोरल कट-आउट मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं वेकेशन की तस्वीरों में सैफ कैजुअल कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए.
3/7

इस दौरान सैफ अपनी बेगम करीना के माथे पर किस करते हुए भी नजर आए.
4/7

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैफ और करीना समंदर किनारे सनसेट एंजॉय करते हुए एक दूसरे में खो गए.
5/7

इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ""दिवाली सनसेट मेरे प्यार के साथ." कपल की ये कोजी तस्वीरें अब इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
6/7

बता दें कि करीना और सैफ ने 2007 में डेटिंग शुरू की थी. उन्होंने पहली बार जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा एलओसी: कारगिल (2003) में एक-दूसरे के साथ काम किया था. बाद में इस जोड़ी ने विजय कृष्ण आचार्य की टशन (2008) और रेंसिल डी'सिल्वा की कुर्बान (2009) में काम किया. करीना और सैफ की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी.
7/7

इस जोड़े ने 20 दिसंबर 2016 को अपने पहले बेटे, तैमूर का वेलकम किया था. उनके दूसरे बेटे, जहांगीर का जन्म 21 फरवरी, 2021 को हुआ था.
Published at : 02 Nov 2024 09:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion