Kareena Kapoor Photo: पटौदी पैलेस से Kareena Kapoor ने चांद के साथ शेयर की अपने चांद Saif, Taimur और Jeh की तस्वीरें
Kareena Kapoor Shares Family Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना इन दिनों पटौदी पैलेस में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस बीच उन्होंने पटौदी पैलेस की छत से सैफ अली खान, तैमूर और जेह के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर ने पहली तस्वीर चांद की शेयर की. जिसमें चांद बादलों की बीच छुपा हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा है. ये तस्वीर पटौदी पैलेस की छत से ली गई है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'चांद सीरीज'.
दूसरी तस्वीर में करीना कपूर तैमूर के साथ नजर आ रही हैं. उनके पीछे चांद जगमगा रहा है. इस पर करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे चांद के साथ मैं'.
तीसरी फोटो करीना ने सैफ अली खान के साथ शेयर की. इसमें करीना ने सैफ के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और चांद पटौदी पैलेस के गुंबद के पीछे से चमक रहा है.
एक और तस्वीर में सैफ करीना के साथ नन्हें जेह भी दिखाई दिए जो सैफ के कंधे पर अपने मुंह को टिकाए दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, 'बेड टाइम और चांद के बीच जेह को संभालती मैं, सीरीज कंप्लीट'.
इससे पहले भी करीना कपूर ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, ये फोटो सुबह की खिली धूप में ली गई थी, जिसमें वो लाल रंग के स्वेटर में दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'स्वेटर वेदर'. वर्कफ्रंट की बता करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -