एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor with Taimur: पापा Randhir Kapoor के बर्थडे सेलिब्रेशन में बेबो का दिखा रेट्रो लुक तो स्टाइलिश अंदाज में दिखे Taimur

करीना कपूर और तैमूर
1/9

मंगलवार को रणधीर कपूर के जन्मदिन पर एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ कपूर परिवार और सभी ने मिलकर अभिनेता के लिए इस दिन को और भी खास बना दिया.
2/9

करिश्मा कपूर, नीतू सिंह, आदर जैन, तारा सुतारिया, सैफ अली खान सभी इस दौरान लंच पर एक साथ दिखे.
3/9

वहीं इस दौरान करीना कपूर भी पति सैफ अली खान और दोनों बेटों जेह और तैमूर के साथ पिता को बर्थडे विश करने पहुंचीं.
4/9

पापा के बर्थडे लंच में पहुंचीं करीना कपूर का रेट्रो लुक इस दौरान काफी चर्चा में आ गया है. हालांकि वो पूरी तरह रेट्रो लुक में नहीं थीं, लेकिन उन्होंने जो कलर कॉम्बिनेशन और स्टाइल चुना वो रेट्रो फील ही दे रहा था.
5/9

करीना कपूर ने इस दौरान लूज़ फीट ब्लैक पैंट के साथ ग्राफिक रेड चैनल शर्ट कैरी की थी. खूबसूरत नेकलेस और ग्लासेस के साथ करीना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया.
6/9

वहीं इस दौरान उनका हाथ पकड़े दिखे तैमूर जिन्होंने मास्क लगा रखा था और वो भी मम्मी करीना की तरह ही स्टाइलिश लुक में नजर आए.
7/9

वहीं तैमूर इस दौरान पापा सैफ अली खान संग भी मस्ती करते भी नजर आए.
8/9

इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से भी शेयर की है, जिसमें पूरी कपूर फैमिली एक साथ नजर आ रही है. हालांकि इस फोटो में रणबीर कपूर नहीं दिखे.
9/9

वहीं रणबीर कपूर की मम्मी नीतू सिंह इस पार्टी का हिस्सा थीं वो यहां बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं.
Published at : 15 Feb 2022 08:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion