Karwa Chauth 2023: जब करवाचौथ के व्रत का इन हसीनाओं ने उड़ाया था मजाक, खूब मचा था सोशल मीडिया पर बवाल
करीना कपूर – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बी-टाउन की फैशनेबल एक्ट्रेस और एक्टर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर का है. जो हर त्योहार को धूमधाम से मनाती हैं. लेकिन कभी-कभी भी अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रखती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में एक बार करीना ने इस व्रत को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया था. जिसकी वजह से खूब बवाल मचा था. दरअसल एक्ट्रेस ने मीडिया से करवाचौथ की बात करते हुए कहा था कि, 'जब बाकी औरतें भूखी रहेंगी, मैं खूब खाऊंगी. क्योंकि मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की कोई भी जरूरत नहीं है.' इस बयान के बाद करीना बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल की गई थी.
रत्ना पाठक – बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो करवाचौथ पर दिए गए अपने बयान को लेकर काफी विवादों में रही थी. एक इंटरव्यू में रत्ना ने कहा था कि 'हमारा समाज बहुत ही रुढ़िवादी हो गया है.”
रत्नी ने आगे कहा कि, एक बार मुझसे किसी ने पूछा था कि आप करवा चौथ का व्रत क्यों रखती. तो मैंने यही सोचा कि मैं क्या पागल हूं क्या? ये बहुत ही अजीब है कि पढ़ी-लिखी महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं.'
ट्विंकल खन्ना - अक्षय कुमार की वाइफ और ट्विंकल खन्ना भी कभी एक्टर के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रखती. ऐसे में एक बार एक्ट्रेस ने करवाचौथ को लेकर एक पोस्ट शेयर कर दी थी. जिसकी वजह से खूब बवाल हुआ था.
दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, 'आजकल के लोग तो 40 साल के होने पर भी दूसरी शादी कर लेते हैं, ऐसे में जिस पति के साथ जिंदगी भर रहना ही नहीं है, उसके लिए व्रत रखने से क्या फायदा? एक्ट्रेस अपने इस बयान को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -