Kargil Vijay Diwas 2023: 'शेरशाह' से लेकर LOC तक, कारगिल वीरों के बलिदान और शौर्य की गाथा याद दिलाती हैं ये फिल्में, देखेंगे तो नम हो जाएंगी आंखें
साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. कैप्टन विक्रम बत्रा 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हो गए थे. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘मौसम’ भी कारगिल वॉर पर बेस्ड है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू पायलट का रोल प्ले किया था. फिल्म में सोनम कपूर और अनुपम खेर ने भी अहम रोल प्ले किया था. मौसम को शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने डायरेक्ट किया था.
जेपी दत्ता द्वारा प्रोड्यूस और डायेक्ट की गई फिल्म एलओसी: कारगिल भी कारगिल वॉर पर बेस्ड फिल्म है. इस देशभक्ति से भरी फिल्म में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकारों ने काम किया था. इनमें संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, संजय कपूर, मनोड बाजपेयी और अक्षय खन्ना शामिल हैं.
टैंगो चार्ली फिल्म भी कारगिल युद्ध पर बेस्ड थी. ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉबी देओल और संजय दत्त ने लीड रोल प्ले किया था.
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘लक्ष्य’ भी कारगिल युद्ध पर बेस्ड थी. 2004 में आई इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में प्रीति जिंटा, ओमपुरी, अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी सहित कई स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया था.
साल 2020 में आई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ भी कारगिल वॉर पर बेस्ड थी. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने इंडियन एयरपोर्ट की पायल गुंजन सक्सेना का रोल प्ले किया था जो कारगिल युद्ध लड़ने वाली पहली इंडियन एयरफोर्स पायलट हैं और इस वॉर में भारत की जीत में उनका काफी बड़ा हाथ है.
‘धूप’ फिल्म भी कारगिल वॉर में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले कैप्टन अनुज नैय्यर की फैमिली की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में कैप्टन नैय्यर का रोल ओमपुरी ने प्ले किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -