एक्सप्लोरर
Karishma Kapoor Personal Life: प्रेग्नेंसी के दौरान करिश्मा कपूर के पति ने कर दी थी क्रूरता की हद, मां से कहा था 'थप्पड़ मारो'
करिश्मा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो खूब नाम कमाया लेकिन पर्सनल लाइफ बहुत कष्ट भरी थी. संजय कपूर संग उनके कई विवादित किस्से रहे हैं, जो अक्सर सामने आते हैं.
![करिश्मा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो खूब नाम कमाया लेकिन पर्सनल लाइफ बहुत कष्ट भरी थी. संजय कपूर संग उनके कई विवादित किस्से रहे हैं, जो अक्सर सामने आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/9c512479398479533047a8fabd493d6c1672291194535353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा कपूर (फोटो क्रेडिट - करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम)
1/7
![करिश्मा कपूर अपने जमाने की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं. आज वह फिल्मी पर्दे से दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. प्रोफेशनल लाइफ में वह काफी सक्सेफुल रहीं हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी कामयाब न हो सकी. करिश्मा ने संजय कपूर से शादी करने के बाद ही फिल्मों से दूरी बना ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/369c8399cc5c5de2930c3d645d9356c4e5f84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा कपूर अपने जमाने की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं. आज वह फिल्मी पर्दे से दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. प्रोफेशनल लाइफ में वह काफी सक्सेफुल रहीं हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी कामयाब न हो सकी. करिश्मा ने संजय कपूर से शादी करने के बाद ही फिल्मों से दूरी बना ली थी.
2/7
![करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी और इनके बीच के मसलों से तो हर कोई वाकिफ है. अपनी शादीशुदा जिंदगी में वह इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने संजय कपूर के खिलाफ एफआईआर तक करवाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/c3844ce95ddfb2573f063e59eaddf2ba6cae7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी और इनके बीच के मसलों से तो हर कोई वाकिफ है. अपनी शादीशुदा जिंदगी में वह इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने संजय कपूर के खिलाफ एफआईआर तक करवाई थी.
3/7
![इस रिपोर्ट में करिश्मा ने बताया था कि संजय किस तरह उनके ऊपर अत्याचार करते थे. एक बार संजय कपूर ने अपनी मां से करिश्मा को थप्पड़ मारने के लिए कहा था, क्योंकि प्रेग्नेंसी के बाद वह एक ड्रेस में फिट नहीं लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/f0da2babbc535e0b4375b4df4d5f30fdfa556.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस रिपोर्ट में करिश्मा ने बताया था कि संजय किस तरह उनके ऊपर अत्याचार करते थे. एक बार संजय कपूर ने अपनी मां से करिश्मा को थप्पड़ मारने के लिए कहा था, क्योंकि प्रेग्नेंसी के बाद वह एक ड्रेस में फिट नहीं लग रही थीं.
4/7
![दरअसल, करिश्मा की सास ने उन्हें एक ड्रेस गिफ्ट की थी. प्रेग्नेंसी के बाद ये ड्रेस उन्हें फिट नहीं हो रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/3007c9d20be4cc94461c4bfef0df22096375e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, करिश्मा की सास ने उन्हें एक ड्रेस गिफ्ट की थी. प्रेग्नेंसी के बाद ये ड्रेस उन्हें फिट नहीं हो रही थी.
5/7
![करिश्मा ने कथित तौर पर ये भी खुलासा किया था कि संजय ने नाम, शौहरत और दौलत के लिए उनसे शादी की थी. उनके मुताबिक, संजय ने उन्हें पैसों के लिए इस्तेमाल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/ef0bfe9bbb13949369ba20ca2990f5fe8a5f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा ने कथित तौर पर ये भी खुलासा किया था कि संजय ने नाम, शौहरत और दौलत के लिए उनसे शादी की थी. उनके मुताबिक, संजय ने उन्हें पैसों के लिए इस्तेमाल किया था.
6/7
![बताते चलें कि संजय से करिश्मा के दो बच्चें समायरा और बेटा कियान हैं, जिनकी परवरिश उन्होंने अकेले ही की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/7286258bf1141a371cb22ce5c6e2a5806366a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताते चलें कि संजय से करिश्मा के दो बच्चें समायरा और बेटा कियान हैं, जिनकी परवरिश उन्होंने अकेले ही की.
7/7
![बता दें कि करिश्मा ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/ba2b1d013474e986f5b61a29b1f75b1e406a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि करिश्मा ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी.
Published at : 29 Dec 2022 12:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)