इन 4 शर्तों पर हुआ था Karisma Kapoor और संजय कपूर का तलाक, कोर्ट ने कपल को दी थी ये सलाह
बॉलीवुड की 90के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. दोनों की शादी 13 साल तक चलीं लेकिन इनके बीच काफी मनमुटाव रहे. आखिर में साल 2016 में करिश्मा और संजय ने तलाक ले लिया था. हालांकि इनका डिवोर्स आसान नहीं था. इन्हें कोर्ट की कईं शर्तों को मंजूर करना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा ने संजय के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. वहीं संजय ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ कई केस दर्ज करा दिए.
तलाक के साथ ही करिश्मा और संजय के बीच अपने दोनों बच्चों की कस्टडी का मामला भी चल रहा था और किसी पर भी आपसी रजामंदी नहीं हो पा रही थी.
बाद में कोर्ट ने दोनों के सामने कुछ शर्तें रखी थीं जिन्हें मानने के बाद ही तलाक मंजूर किया गया.
पहली शर्त के मुताबिक संजय ने करिश्मा के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में दायर याचिका को वापस ले लिया था.
दूसरी शर्त के तहत करिश्मा ने भी संजय के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस वापस ले लिया था.
तीसरी शर्त के मुताबिक करिश्मा को ही उनके बच्चों की कस्टडी मिली थी. हालांकि पिता संजय कपूर को भी छुट्टियों के दौरान अपने बच्चों से मिलने का अधिकार मिला था.
चौथी शर्त के तहत करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से अपने सभी फाइनेंशियल इश्यू भी सुलझा लिए थे. इन्ही चारों शर्तों के मानने के बाद कोर्ट ने इनका तलाक मंजूर किया था.
करिश्मा कपूर फिलहाल सिंगल हैं और अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वहीं संजय अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और वे प्रिया सचदेव से शादी कर चुके हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा ने डेंजरस इश्क के साथ बॉलीवुड में दूसरी पारी शुरू की थी लेकिन ये फिल्म सफल नहीं रहीं. इसके बाद कई साल बाद उन्होंने ओटीटी की तरफ रुख किया. उन्हें मेंटलहुड वेब सीरीज में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -