Karishma Kapoor Life Story: करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी के ये 5 नासूर दर्द, जिन्हें पढ़कर आपकी रूंह कांप जाएगी!
फिल्मी हस्तियों से जुड़ी हर खबर फैन्स के लिए जिज्ञासा का सबब होती है लेकिन अगर ये कोई खुलासा हो तो इसकी अहमियत और चर्चा और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे ही करिश्मा कपूर ने कई बार अपने शादीशुदा जीवन को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिनको सुनकर हर कोई चौंक गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिजनेसमैन संजय कपूर के साथ करिश्मा की शादी महज कुछ साल ही चल पाई. करिश्मा ने हाल ही में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि पहली ही रात को संजय कपूर ने अपनी पत्नी यानि करिश्मा की बोली लगा दी थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद जब संजय कपूर और करिश्मा हनीमून के लिए घूमने गए तो संजय के दोस्तों ने करिश्मा की बोली तक लगा दी थी. इसे लेकर जब करिश्मा ने विरोध किया तो संजय ने करिश्मा के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी. करिश्मा ने खुलासा किया कि शादी के पहले दिन से ही संजय कपूर ने उनका टॉर्चर करना शुरू कर दिया था.
इसके अलावा करिश्मा ने खुलासा किया कि संजय ने करिश्मा के साथ शादी के बाद भी अपनी पहली बीवी से संपर्क नहीं तोड़े थे. संजय अपनी पिछली बीवी के साथ फिजिकल रिलेशन में थे और जब करिश्मा इस बारे में सवाल जवाब करती थीं तो उनके साथ मारपीट की जाती थी.
इतना ही नहीं करिश्मा कपूर ने आरोप लगाए कि संजय कपूर उनपर दोस्तों के साथ सोने का दबाव भी बनाते थे. साथ ही करिश्मा ने आरोप लगाया कि उनकी सास भी उनके साथ मारपीट करती थीं.
इसके अलावा करिश्मा ने खुलासा किया कि संजय ने करिश्मा के साथ शादी के बाद भी अपनी पहली बीवी से संपर्क नहीं तोड़े थे.
बता दें कि संजय से पहले करिश्मा की शादी अभिषेक बच्चन के साथ तय हुई थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. फिर 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर के साथ शादी कर ली थी.
इस कपल के एक बेटा और एक बेटी हैं और ये शादी 2016 में टूट गई थी. तलाक के बाद करिश्मा ने शादीशुदा जीवन के दौरान गुजरे दर्दभरे अनुभव को साझा किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -