एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ी, शादी के लिए एक्टिंग...पति ने किया बेतहाशा टॉर्चर तो हुआ तलाक! कपूर घराने की बेटी आज बिता रहीं ऐसी जिंदगी
दरअसल हम बात कर रहे हैं 90 के दशक में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली इस हसीना की. जो बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार यानि कपूर्स से ताल्लुक रखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप अभी समझ नहीं पाए हैं तो बता दें कि ये हसीना कोई और नहीं बल्कि 90s की चुलबुली और बेहतरीन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं. जिन्होंने अपने लंबे करियर में हिंदी सिनेमा का एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी.
करिश्मा कपूर ने अपना फिल्मी करियर बेहद कम उम्र में शुरू कर दिया था. बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली करिश्मा ने सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से एक्टिंग शुरू कर दी थी. इसके लिए एक्ट्रेस ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
बॉलीवुड में सफल करियर बनाने वाली करिश्मा कपूर ने राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हिरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, दुल्हन हम ले जाएंगे, हम साथ- साथ हैं, दिल तो पागल है, जिगर और अनाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.
लेकिन जब एक्ट्रेस का करियर टॉप पर था तो उनकी मुलाकात संजय कपूर से हुई और उनसे शादी करने के लिए एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. लेकिन तब करिश्मा ये नहीं जानती थी कि ये फैसला उनको जिंदगी भर का दर्द देने वाला है.
दरअसल शादी के कुछ वक्त बाद ही संजय और करिश्मा के बीच तनाव शुरू हो गया. जिसे एक्ट्रेस ने काफी वक्त तक झेला. फिर एक दिन उन्होंने फैसला किया कि वो संजय को तलाक देकर उनसे अलग हो जाएगी.
जब दोनों के तलाक की बात सामने आई तो करिश्मा की शादीशुदा लाइफ के खौफनाक राज भी खुले. एक्ट्रेस ने संजय पर मारपीट औऱ टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे. इस खबर को सुनकर हर कोई दंग रह गया था.
अब संजय कपूर से तलाक लेकर करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ एक हैप्पी और काफी लैविश लाइफ बिता रही हैं. बता दें कि तलाक के लिए संजय ने एक्ट्रेस को मोटी रकम दी थी.
हालांकि अभी भी एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और बॉलीवुड के हर फंक्शन में स्पॉट की जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -