ऑफ शोल्डर ड्रेस में छाईं करिश्मा कपूर तो नीना गुप्ता के लुक ने भी लूटी लाइमलाइट, इवेंट में रहा इन सितारों का जलवा
रणवीर सिंह इस इवेंट में अपने सबसे अलग अंदाज में पहुंचे. एक्टर ने इस इवेंट के लिए ऑल व्हाइट लुक को चुना. रणवीर ने शेटिन शर्ट और पैंट पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने हील्स वीयर की. रणवीर का अंदाज सबसे हट कर रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतना ही नहीं रणवीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्पीकर के साथ धांसू एंट्री करते भी नजर आ रहे हैं. एक बार फिर एक्टर ने अपने जुदा अंदाज से सभी को इंप्रेस किया है.
इस इवेंट में नीना गुप्ता ने भी अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया. एक्ट्रेस अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के साथ पहुंची. दोनों ही मां-बेटी ने सिंपल और एलिगेंट लुक लिया हुआ था. 64 साल की नीना येलो एंड व्हाइट आउटफिट में काफी यंग लग रही हैं तो वहीं न्यू मॉमी मसाबा भी काफी फिट एंड फाइन दिख रही हैं.
करिश्मा कपूर तो इवेंट की शान बनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने स्लीक हेयर स्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया. इस ड्रेस में लोलो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
फरहान अख्तर की वाइफ और वीजे शिबानी दांडेकर भी ऑल व्हाइट लुक में पहुंची. एक्ट्रेस ने व्हाइट पैंट-सूट पहना हुआ था इसके साथ उन्होंने मैसी हेयर किए थे. इस लुक में शिबानी स्टाइलिश लग रही थीं.
90 के दशक की ब्यूटी क्वीन नीलम भी काफी ब्यूटीफुल अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ने ब्लैड ड्रेस पहनी हुई थी. साथ ही सिंपल मेकअप और ओपन हेयर में नीलम आज भी पहले जैसी खूबसूरत लग रही हैं.
अगत्स्या नंदा ने भी इवेंट में अपना स्टाइलिश अंदाजा दिखाया. एक्टर ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. अगत्स्या ने अपनी प्रेजेंस से इवेंट को शानदार बनाया.
चंकी पांडे इस इवेंट में भी अपने कूल अंदाज में पहुंचे. एक्टर प्रिंटिड शर्ट, ब्लैक पैंट में काफी फंकी लुक में नजर आए.
इस इवेंट में ज्यादा सेलेब्स ने ब्लैक और व्हाइट आउटफिट को चुना. मौनी रॉय ने भी ब्लैक आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा. गहरे आई मेकअप में एक्ट्रेस का अलग अंदाज देखने को मिला.
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी लंबे समय के बाद किसी इवेंट में स्पॉट हुईं. सुजैन डेनिम और व्हाइट शर्ट में कैजुअल लुक में काफी प्यारी लगीं.
खुशी कपूर पहले से ही अपनी एक्टिंग डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. इस इवेंट में अपने लुक से खुशी ने एक बार फिर खूब लाइमलाइट लूटी. मिडी ड्रेस में खुशी ग्लैमरस और स्टाइलिश लगीं.
90 के दशक की ब्यूटी सोनाली बेंद्रे हमेशा की तरह ही इस बार भी सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आईं. इस ड्रेस में सोनाली की खूबसूरत उसी तरह से चमक रही थी. लॉन्ग स्कर्ट और ब्लू टॉप में सोनाली ने अपना फैशल का जलवा बिखेरा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -