करिश्मा कपूर का नाम 'लोलो' तो करीना कपूर का निकनेक 'बेबो' कैसे पड़ा? मजेदार है किस्सा
एक इवेंट में बातचीत के दौरान, करिश्मा कपूर ने अपने निकनेम ‘लोलो’ के बारे में खुलासा किया और बताया कि उनकी मां, बबीता कपूर इतालवी एक्ट्रेस, मॉडल और फोटो जर्नलिस्ट, जीना लोलोब्रिगिडा की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा सिंधी होने के कारण करिश्मा की मां 'लोलो लोली' नाम की मीठी डिश बनाती थीं और इस तरह उनका नाम लोलो पड़ गया.
दरअसल करिश्मा ने बताया, मेरी मां जीना लोलोब्रिगिडा की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं और, फिर मेरी मां सिंधी हैं, इसलिए उन्होंने मीठी लोलो बनाई थी. आप लोलो लोली को जानते हैं, इस तरह मेरा नाम लोलो पड़ा.
करिश्मा ने उनकी फैमिली द्वारा रखे गए फनी पेट नेम्स जैसे डब्बू, चिंटू और चिपू का भी जिक्र किया., करिश्मा ने ये भी बताया कि उनकी बहन करीना कपूर को उनका निकनेम बेबो कैसे मिला था?
करिश्मा कहती हैं,मुझे लोलो नाम मिला, और फिर मेरी बहन आई, और उन्होंने कहा, 'चलो उसके लिए कुछ मज़ेदार सर्च करें.
करिश्मा आगे बताती है, “करीना एक बेबी थी, इसलिए मेरे पापा ने उसे बेबो कहना शुरू कर दिया. इस तरह हमारा नाम लोलो और बेबो पड़ा.
बॉलीवुड में करिश्मा कपूर के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘जिगर’, ‘राजा बाबू’, ‘अंदाज़’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘कुली नंबर 1’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज किया.
करिश्मा ने 2003 में इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लिया और 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ से कमबैक किया था. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
करिश्मा कपूर हाल ही में ओटीटी पर रिलीज फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में करिश्मा कपूर के अलावा सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और पंकज त्रिपाठी ने अहम रोल प्ले किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -