Karisma Kapoor से लेकर Hrithik Roshan तक, मुंबई के इस स्कूल में पढ़ते हैं इन पॉपुलर सितारों के बच्चे
‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ मुंबई का सबसे बड़ा और फेमस स्कूल है. जिसकी स्थापना मुकेश अंबानी की वाइफ नीता ने साल 2003 में की थी. ये स्कूल LKG से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए है. जिसकी फीस लाखों रुपए है. चलिए जानते हैं इस स्कूल में किन-किन स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या राय बच्चन – अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ‘धीरूभाई अंबानी इंटनेशनल स्कूल’ में पढ़ती हैं. कई बार उनकी यहां से तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं
शाहरुख खान – ‘पठान’ यानि शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान भी इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.
चंकी पांडे – एक्टर चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे ने भी ‘धीरूभाई अंबानी स्कूल’ में अपनी पढ़ाई पूरी की है. अब वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गई हैं.
ऋतिक रोशन – बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के दोनों बेटे रेहान और रिदान भी ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ में पढ़ते हैं.
करिश्मा कपूर - एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के दोनों के दो बच्चे कियान और समायरा भी इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -