In Pics: कपूर खानदान की इस हसीना ने तोड़ी थी पृथ्वीराज कपूर की सालों पुरानी परंपरा, जानिए क्या थी वजह
90 के दशक में करिश्मा कपूर ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है. उस वक्त एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए बड़े से बड़ा डायरेक्टर तैयार रहता था. कहते हैं कि जिस फिल्म में करिश्मा काम करती थीं वो हिट कैटेगिरी में शामिल हो जाती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप ये जानते हैं करिश्मा कपूर ने पृथ्वीराज कपूर की बनाई हुई सालों पुरानी परंपरा तोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाया. इसमें एक्ट्रेस का साथ उनकी मां बबीता ने दिया था. इसका जिक्र एक्ट्रेस कई बार इंटरव्यूज में और कपिल शर्मा के शो में कर चुकी हैं.
करिश्मा अपनी परिवार की पहली वो महिला थी जिन्होंने फिल्मों में ना सिर्फ काम किया बल्कि अपार सफलता भी हासिल की. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपना करियर शुरू का था. इस फिल्म से ही उन्हें इतना फेम मिला कि एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इसके बाद करिश्मा ने अपने एक दशक लंबे करियर में ‘राजा हिंदुस्तानी’, राजा बाबू , हीरो नंबर- 1, बीवी नंबर-1 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
वहीं फिल्मों के अलावा करिश्मा 2003 में आए सीरियल ‘करिश्मा द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’ में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सीरीज ‘मेंटलहुड’ के जरिए ओटीटी पर भी डेब्यू किया है.
इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति से अलग होकर बच्चों के साथ लाइफ बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर करिश्मा अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -