अनन्या पांडे से लेकर दिशा पाटनी तक...Kartik Aaryan की बर्थडे पार्टी में व्हाइट लुक में छा गईं ये एक्ट्रेसेस
कार्तिक आर्यन ने व्हाइट थीम की बर्थडे पार्टी की थी. जिसमें एक्टर पिंक शेड प्रिंटेड पैंट शर्ट में बेहद कूल अंदाज में नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appथीम व्हाइट में एंट्री लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने कार्तिक आर्यन की पार्टी की रौनक बढ़ दी, इस मौके पर 'फ्रेडी' (Freddy)' एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) व्हाइट थाई स्लिट ड्रेस पहने बेहद सेक्सी अवतार में नजर आईं.
'बंटी और बबली 2' एक्ट्रेस शर्वरी वाघ (Sharvari Wagh) व्हाइट जंप सूट पहन पार्टी में पहुंची, शर्वरी डीप नेक जम्पसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
शर्वरी ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए, लाइट मेकअप और खुले बाल एक्ट्रेस के इस पार्टी लुक में चार चांद लगा रहे थे.
बर्थडे बॉय कार्तिक आर्यन की फैमिली ने व्हाइट ड्रेस में काफी एलीगेन्ट लुक में एंट्री मारी जिसे देखकर सभी चौंक गए थे.
कार्तिक की इस शाही बर्थडे पार्टी में सितारों की जैसे लाइन लग लग गई, बर्थडे पर ही कार्तिक की अपकमिंग फिल्म शहजादा का भी टीजर रिलीज किया गया है.
बॉलीवुड दीवा और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patai) ने भी शॉर्ट वन पीस ड्रेस में पार्टी की शान बढ़ा दी.
दिशा ने इस लुक में मैचिंग व्हाइट हैंडबैग कैरी किया और खुले बालों में पोज देती नजर आईं.
कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में को-स्टार और रुमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी स्लिम व्हाइट ड्रेस पहने पहुंची थीं, 'पति पत्नी और वो' स्टार एक्ट्रेस ने व्हाइट हैंडबैग के साथ इस लुक को कंप्लीट किया.
एक्ट्रेस ईशिता राज शर्मा (Ishita Raj Sharma) भी कार्तिक की बर्थडे पार्टी में बेहद हॉट अवतार में नजर आईं.
ईशिता ने कार्तिक के साथ फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में काम किया है, पार्टी में इशिता मिनी स्कर्ट और बिकिनी टॉप के साथ मैचिंग व्हाइट श्रग में पोज देती नजर आईं.
एक्टर रोनित रॉय भी कार्तिक की पार्टी में शिरकत करने पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -