Bhool Bhulaiyaa 3 की सक्सेस के बाद बढ़े कार्तिक आर्यन के भाव, करण जौहर की फिल्म के लिए वसूली इतनी मोटी रकम?
दरअसल कार्तिक आर्यन बहुत जल्द करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri) में नजर आने वाले हैं. जिसका एलान हाल ही में हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार धर्मा प्रोडक्शन और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने मेकर्स से मोटी फीस चार्ज की है.
जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ की भारी सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म के लिए 10-20 नहीं बल्कि 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं.
हालांकि अभी इन खबरों पर मेकर्स या फिर एक्टर में से किसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है. लेकिन खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के लिए 45-50 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे दिग्गज एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आए थे.
बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की तो ये साल 2026 में रिलीज होने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -