इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने झूठ बोलकर हासिल किया था रोल, खुद खोला बड़ा राज
फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने एक पैरा एथलीट का किरदार निभाया था. कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका बड़ी शिद्दत के साथ निभाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए जिम और स्विमिंग पूल में जमकर मेहनत भी की और हार्डकोर आर्मी लेवल ट्रेनिंग भी की. एजेंडा आजतक के एक सेशन में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया था.
कार्तिक आर्यन ने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें बेहद अच्छी लगी थी और इसे हासिल करने के लिए उन्होंने डायरेक्टर से बड़ा झूठ बोल दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इस झूठ की वजह से डेढ़ साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.
कार्तिक आर्यन ने बातचीत के दौरान कहा कि मुझे स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी. इसके बाद जब कबीर सर ने मुझसे पूछा कि, ‘क्या तुम्हे प्रोफेशनल स्विमिंग आती है तो मैंने झूठ बोल दिया कि हां आती है. इसके बाद मुझे ये झूठ डेढ़ साल तक भारी पड़ा था. मैंने प्रोफेशनल स्विमिंग सीखने में डेढ़ साल लगाए थे.’
चंदू चैंपियन को साजिद नाडियावाला और कबीर खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो काफी पसंद किया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप साबित हुई थी.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा ना चली हो, लेकिन इसके बाद रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ ने छप्पर फाड़ कमाई की थी.
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे बेहतरीन अदाकाराएं भी नजर आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -