ना कोई गॉडफादर ना कोई फिल्मी बैकग्राउंड, फिर भी ये एक्टर बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार, कभी चलाता था पुरानी कार
ये स्टार कोई और नहीं कार्तिक आर्यन है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. कभी थर्ड हैंड कार चलाने वाले कार्तिक आज कई महंगी गाड़ियो के मालिक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को हुआ था और मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैं. ग्वालियर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह डी. वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए मुंबई चले आए.हालांकि कार्तिक एक्टर बनना चाहते थे और वे अक्सर अपनी क्लासेस को बंक कर ऑडिशन दिया करते थे.
कुछ साल ऑडिशन देते रहने के बाद फाइनली कार्तिक को उनकी पहली फिल्म मिली थी और इसके बाद उन्होंने अपन पेरेंट्स को बताया था कि वे एक्टर बनना चाहते हैं. हालांकि कार्तिक ने अपनी पहली फिल्म, प्यार का पंचनामा (2011) की रिलीज़ के बाद अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की थी.
2015-2019 तक, कार्तिक ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, जिनमें ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘लुक्का छुपी’ शामिल हैं. कार्तिक को अगला बैंकेबल स्टार कहा गया और उन्होंने करण जौहर सहित सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ कोलैबोरेट किया.
कार्तिक को जाह्न्वी कपूर और लक्ष्य लालवानी के साथ मोस्ट अवेटेड ‘दोस्ताना 2’ के लिए साइन किया गया था. और ये प्रोजेक्ट 2019 में शुरू होना था लेकिन 2021 को, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एक बयान जारी किया कि फिल्म रोक दी गई है.
बाद में निर्देशक के साथ अभिनेता के कथित मतभेद की खबरें लोगों का ध्यान खींचने लगीं. ऐसी भी अफवाहें थीं कि करण ने कार्तिक को 'अनप्रोफेशनल' कहा था और उनके मतभेदों के कारण निर्माता ने उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद एक्टर का करियर का ग्राफ नीचे चला गया था.
हालांकि इसके बाद कार्तिक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ आई और उनके करियर की गाड़ी फिर चल पड़ी. इस फिल्म ने बॉलीवुड को बुरे दौर से उबारा. कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ दुनिया भर में 265 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर बन गई. कार्तिक ने कमबैक किया और फिर से एक भरोसेमंद स्टार के रूप में अपनी जगह बना ली. कार्तिक की आखिरी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक हैं. एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक के पास 50 करोड़+ की रियल एस्टेट संपत्ति है और वर्तमान में उनकी कुल नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक अब अनीस बज़्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे. कार्तिक की कबीर खान संग ‘चंदू चैंपियन’ भी रिलीज होने वाली है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -