Kartik Aaryan B'day: यू हीं नहीं बॉलीवुड के शहजादा कहलाते हैं Kartik Aaryan, यहां देखें उनकी बेहतरीन फिल्मों की झलक
Happy Birthday Kartik Aaryan : बॉलीवुड के 'शहजादा' कार्तिक आर्यन का आज जन्मदिन है. कार्तिक आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कार्तिक बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में खास पहचान हासिल कर ली है. कार्तिक अब तक इंडस्ट्री को कई हिट और एंटरटेनिंग फिल्में दे चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 तो शायद ही आपने मिस की होगी. ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी है, जिसने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. कार्तिक की फिल्म भूल भूलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
सोनू के टीटू की स्वीटी' कार्तिक आर्यन की हिट मूवीज में से एक है. ये वो फिल्म है जिसने कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान दिलाई थी. नुसरत भरुचा,सनी सिंह भी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर दिखाई थी.
आकाशवाणी कार्तिक आर्यन की दूसरी रिलीज मूवी है, जो कि प्यार का पंचनामा के बाद रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया था.
फिल्म 'धमाका' में कार्तिक आर्यन काफी अलग ही अंदाज में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. फिल्म में कार्तिक के अभिनय की तारीफ भी हुई थी, लेकिन धमाका कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
प्यार का पंचनामा कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म है जिसने लोगों के बीच उनकी पहचान बनाई
कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म लुका छिपी भी हिट साबित हुई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन के गुड्डू किरदार ने लोगों के दिलों को जीत लिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई की थी.
प्यार का पंचनामा की दूसरी सीरीज फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' भी कार्तिक की हिट मूवीज में से एक है. इस फिल्म ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -