Kartik Aryan से Vicky Kaushal तक... ये सितारे सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर ला रहे हैं अपनी फिल्में
कोविड के समय थिएटर बंद रहने के कारण बहुत सारी फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुईं, लेकिन जब थिएटर खुला और फिल्में रिलीज होनी शुरू हुईं तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए अब फिल्ममेकर्स ओटीटी पर ही अपनी फिल्मों को रिलीज करना सही समझ रहे हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं किन किन स्टार्स की फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनूं' काफी दिनों से चर्चा में है. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म को सीधा ओटीटी पर अगले साल यानी 18 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
विक्की कौशल की मसाला एंटरटेनर 'गोविंदा नाम मेरा' भी आने वाले 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.
कार्तिक आर्यन और अलाया एफ की फिल्म 'फ्रेडी' भी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.
बता दें कि आने वाले 2 दिसंबर को यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
इस लिस्ट में यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' का भी नाम है, जिसे थिएटर की जगह सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा. यामी गौतम की यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसे जी 5 पर देखा जा सकेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -