Karwa Chauth 2022: लगना है सबसे स्पेशल तो शिल्पा शेट्टी के इन लुक्स से लें टिप्स, सजना भी तारीफ करते नहीं थकेंगे
Karwa Chauth 2022: सुहाग की सलामती के त्योहार ‘करवा चौथ’ (karwa Chauth) में बस चंद ही दिन बचे हैं. ऐसे में महिलाओं की तैयारियां भी शुरू हो गई है. अपने बलमा के लिए सजने के लिए कई महिलाओं की पूरी शॉपिंग हो चुकी है तो कई अभी भी अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं. अगर आप भी अपनी करवा चौथ के लिए स्पेशल ड्रेस सिलेक्ट नहीं कर पाई हैं तो इसमें बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) आपकी मदद कर सकती हैं. चलिए फिर शिल्पा के स्टाइल से लेते हैं करवाचौथ टिप्स. (इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुहाग का रंग लाल रंग माना जाता है. करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाएं इसी रंग की साड़ी, लहंगा या अन्य ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. शिल्पा शेट्टी भी हर करवाचौथ पर ज्यादातर लाल रंग की साड़ी पहनती हैं. शिल्पा के इस लाल रंग की साड़ी लुक को देखकर आप भी इस करवा चौथ पर ये लुक ट्राय कर सकते हैं. (इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया)
शिल्पा सूट में भी काफी खूबसूरत नजर आती हैं. अगर आप साड़ी पहनना ज्यादा पसंद नहीं करती हैं तो आप शिल्पा के इस सूट वाले लुक को फॉलो कर सकती हैं. इस लुक में भी आप अपने पिया का दिल चुरा लेंगी. (इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अगर आप कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो शिल्पा के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं. बांधनी साड़ी भी करवाचौथ के लिए काफी अच्छी च्वाइस साबित हो सकती है. इस स्टाइल में आप कोई और कलर भी ट्राय कर सकते हैं. यकीन मानिए करवाचौथ पर इस ड्रेस में आपकी तारीफ जरूर होगी. (इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया)
करवा चौथ पर शिल्पा की ये साड़ी काफी फेमस हुई थी. इस लुक में शिल्पा नई नवेली दुल्हन लग रही थीं. जरी के काम वाले बॉर्डर के साथ नेट की बाजू वाले ब्लाउज पहने शिल्पा का लुक तारीफ के काबिल था. इसके साथ ही उन्होंने फिटेड जैकेट भी कैरी की थी. जिसने उनके लुक को काफी यूनिक बना दिया था. अगर कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा के इस लुक को फॉलो कर सकती हं. (इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया)
चमक-दमक से ऊब चुकी हैं तो आप इस तरह के लाइट शेड्स भी ट्राय कर सकती हैं. कुछ एक्सपेरिमेंट के तौर पर आप इस करवाचौथ पर शिल्पा के इस सिंपल लुक को फॉलो कर सकती हैं. सादगी भरा ये लुक भी आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा. (इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया)
करवाचौथ ऐसा त्योहार है जिस पर महिलाएं लाल, हरा या पीला रंग पहनना ज्यादा पसंद करती हैं और ये रंग शुभ भी माने जाते हैं. काले और नीले रंग के आउटफिट पहनने से महिलाएं कतराती ही हैं लेकिन शिल्पा ने करवाचौथ पर ब्लू कलर भी ट्राय किया और इसे ट्रेंडी भी बना दिया. अगर आप भी भीड़ में अलग लगना चाहती हैं को शिल्पा के इस ब्लू साड़ी वाले लुक को कैरी कर सकती हैं. (इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -