एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2023: लाल साड़ी और माथे पर बिंदी लगाए बेहद खूबसूरत दिखीं Mira Rajput, हाथों में पूजा की थाली लिए यूं दिए पोज
Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से मीरा राजपूत तक कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर अनिल कपूर के घर जाकर करवाचौथ की पूजा की है. इस दौरान शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का लुक काफी स्टनिंग लग रहा है.
![Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से मीरा राजपूत तक कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर अनिल कपूर के घर जाकर करवाचौथ की पूजा की है. इस दौरान शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का लुक काफी स्टनिंग लग रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/d3a2614a43e7dee5508489013552bdfe1698852875900646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं मीरा राजपूत
1/7
![आज पूरे देश में करवाचौथ की धूम है और इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी अपने पति के लिए व्रत रखकर इस त्योहार को मनाया है. शिल्पा शेट्टी से मीरा राजपूत तक कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर अनिल कपूर के घर जाकर करवाचौथ की पूजा की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/b56b036c1c4f58529f81121a3cf790814da1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज पूरे देश में करवाचौथ की धूम है और इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी अपने पति के लिए व्रत रखकर इस त्योहार को मनाया है. शिल्पा शेट्टी से मीरा राजपूत तक कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर अनिल कपूर के घर जाकर करवाचौथ की पूजा की है.
2/7
![आज पूरे देश में करवाचौथ की धूम है और इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी अपने पति के लिए व्रत रखकर इस त्योहार को मनाया है. शिल्पा शेट्टी से मीरा राजपूत तक कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर अनिल कपूर के घर जाकर करवाचौथ की पूजा की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/851f9abb537722a211572befdbf522c69c454.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज पूरे देश में करवाचौथ की धूम है और इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी अपने पति के लिए व्रत रखकर इस त्योहार को मनाया है. शिल्पा शेट्टी से मीरा राजपूत तक कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर अनिल कपूर के घर जाकर करवाचौथ की पूजा की है.
3/7
![इस दौरान मीरा राजपूत का लुक बेहद स्टनिंग लगा. इस खास मौके के लिए मीरा ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी. गोल्डन इंबॉयड्री वाली इस लाल साड़ी में वे गजब ढा रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/6d38afe4ff5507b3e87e7dc0413dac8b589c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान मीरा राजपूत का लुक बेहद स्टनिंग लगा. इस खास मौके के लिए मीरा ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी. गोल्डन इंबॉयड्री वाली इस लाल साड़ी में वे गजब ढा रही थीं.
4/7
![मीरा ने साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला स्लीव्लेस ब्लाउज पहना था. डीप बैक नेक वाले इस बलाउज के साथ वे काफी स्टाइलिश भी नजर आ रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/53c0ca72833fef2c696a25e3fdc2cfb6b0100.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीरा ने साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला स्लीव्लेस ब्लाउज पहना था. डीप बैक नेक वाले इस बलाउज के साथ वे काफी स्टाइलिश भी नजर आ रही थीं.
5/7
![मीरा राजपूत ने रेड साड़ी के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी पहने थे जो उनके ट्रैडिशनल लुक को कंपलीट कर रहे थे. अपने आउटफिट के साथ उन्होंने चूड़ियां न पहनकर ब्रेसलेट पहना जो उन्हें सोबर लुक दे रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/e9d16a320392712157b49283543cb1fdd6940.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीरा राजपूत ने रेड साड़ी के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी पहने थे जो उनके ट्रैडिशनल लुक को कंपलीट कर रहे थे. अपने आउटफिट के साथ उन्होंने चूड़ियां न पहनकर ब्रेसलेट पहना जो उन्हें सोबर लुक दे रहा था.
6/7
![शाहिद कपूर की पत्नी के लुक के साथ उनके पोटली बैग ने भी सबका ध्यान खींचा. मीरा के हाथ में एक गोल्डन कलर का पोटली बैग नजर आया जो काफी अच्छा लग रहा था और साथ ही उनके आउटफिट से मैच भी हो रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/9d000294532a8d02f2ae114b2de4adcdb0642.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर की पत्नी के लुक के साथ उनके पोटली बैग ने भी सबका ध्यान खींचा. मीरा के हाथ में एक गोल्डन कलर का पोटली बैग नजर आया जो काफी अच्छा लग रहा था और साथ ही उनके आउटफिट से मैच भी हो रहा था.
7/7
![इस लुक में मीरा राजपूत काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने हाथ में पूजा की थाल लेकर पैपराजी को जमकर पोज भी दिए..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/1821c9d74787f8aa29b779f9937b84ace7abd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लुक में मीरा राजपूत काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने हाथ में पूजा की थाल लेकर पैपराजी को जमकर पोज भी दिए..
Published at : 01 Nov 2023 09:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)