एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर लगना चाहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी खूबसूरत, कैटरीना से सोनम तक के लुक से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर क्या आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं. तो आप इन हसीनाओं के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. यकीन मानिए हर किसी की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी.

करवा चौथ के त्योहार का हर सुहागन महिला को इंतजार रहता है. इस त्योहार पर हर महिला खूब सजती संवरती हैं और इसके लिए वे कई दिन पहले से ही शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं. दरअसल हर महिला चाहती हैं कि करवा चौथ के त्योहार पर हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर टिकी रहें. लेकिन हर बार एक जैसे लुक की बजाय क्यों ना इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह लुक ट्राई किया जाए.
1/7

इस करवा चौथ पर आप कैटरीना कैफ का ये लुक भी ट्राई कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी पहनी हुई है जिस पर गोल्डन डिटेलिंग की गई है. इसके साथ उन्होंने कोंट्रास्टिंग फ्लोरल ब्लाउज पेयर किया है. वहीं कैटरीना ने अपने मेकअप को सिंपल रखा है और मांग में रेड सिंदूर, लाल बिंदी, इयररिंग्स, लाल चूड़ा और मंगसूत्र से करवा चौथ के लुक को कंप्लीट किया है.
2/7

अगर आप साड़ी के साथ मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप प्रियंका चोपड़ा का ये स्टाइल इस करवाचौथ पर रिक्रिएट कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने रेड रफ्फल्ड साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज टीमअप किया है. इस साड़ी के साथ प्रियंका ने रेड लिप्स्टिक बिंदी, सिंदूर और गोल्डन ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
3/7

अगर आप करवाचौथ पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो परिणीति चोपड़ा का ये ट्यूनिक कर्ता और प्लाजो लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस के इस कुर्ते पर जरदोजी एम्ब्राइडरी और थ्रेडवर्क के साथ गोटे का बॉर्डर दिया हया है. वहीं परिणीति ने कानों में झुमके, चूडियों और बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
4/7

सोनम कपूर का ये रॉयल लुक भी करवाचौथ के लिए परफेक्ट है. सोनम ने रेड प्लेन सूट के साथ हैवी रेड दुप्पट्टा पेयर किया है. साथ ही गोल्ज की हैवी ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं.
5/7

कियारा आडवाणी का ये लुक भी आप इस करवाचौथ पर ट्राई कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने पर्पल कलर के लहंगे के साथ रेड दुपट्टा और पिंक ब्लाउज पेयर किया है जिस पर सिल्वर वर्क किया गया है. एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप, कानों में झुमके और हाथों में चूडियों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है. कियारा के इस लुक को रिक्रिएट करने के बाद आप भी हर किसी से तारीफ पाएंगीं.
6/7

इस करवा चौथ पर आप आलिया भट्ट के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने मांग टीका, नेकलेस , ईयरिंग्स और हाथों में चूडियों के साथ कंप्लीट किया है.
7/7

रानी मुखर्जी का ये लुक आपको नई दुल्हन जैसी फील देगा. एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी के साथ रेड ब्लाउड पेयर किया है.वहीं काजल, लिप्स्टिक, बिंदी और गोल्ड ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं.
Published at : 17 Oct 2024 01:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion