करवा चौथ पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो पहने कैटरीना कैफ, मौनी रॉय जैसी साड़ी, ये मेकअप-ज्वैलरी आपमें लगा देंगे चार चांद
करवा चौथ के त्योहार पर आप प्रीति जिंटा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने रेड कलर का जोड़ा पहना है जो इस त्योहार के लिए परफेक्ट है. वहीं आप एक्ट्रेस की तरह ही मांग टीका लगाकर खूबसूरत दिख सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस करवाचौथ के लुक के लिए मेकअप में लाइट कलर की लिप्सिटक आईलाइनर, मस्कारा और रेड कलर की बिंदी लगाई है. तो इस करवा चौथ आप भी प्रीति जिंटा की तरह सजे धजें यकीन मानिए हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप कैटरीना कैफ के इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं. कैटरीना ने रानी कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसे उन्होंने प्रिंटेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है और हाथों में चूड़ा पहना है. उन्होंने कानों में झुमकों और मंगलसूत्र के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. आप भी करवा चौथ पर कैटरीना की तरह खुद को स्टाइल करें हर निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी.
गोल्डन कलर की साड़ी, हाथों में लाल चूडा, कानों में झुमके और बालों में गजरा, मौनी रॉय का ये करवाचौथ लुक जरूर ट्राई करें. यकीन मानिए आपके पति आपके दीवाने हो जाएंगे.
करवा चौथ पर आप नेहा कक्क़ड़ की तरह रेड कलर के जोड़े के साथ ज्वैलरी में मांग टीका और गले में हार पहनकर खुद को बलां की हसीन दिखा सकती हैं. नेहा ने ग्लॉसी मेकअप किया है. रेड कलर की लिप्सिटक में वे जंच रही हैं. आप भी जब इस लुक में करवा चौथ पर निकलेगी तो हर कोई आंहे भरेगा.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का ये रेड साड़ी लुक भी आप करवाचौथ पर ट्राई कर सकती हैं. सुनीता ने लाल बड़ी बिंदी लगाई हुई है और रेड कलर की लिप्सिटक के साथ ग्लॉसी मेकअप में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है.
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल के इस लुक से भी आप करवाचौथ के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं. नताशा ने रानी कलर के क्रॉप टॉप के साथ गोल्डन एम्ब्राइडरी वाला बॉटम पेयर किया है साथ में उन्होंने टाई एंड डाई दुप्पट्टा लिया है. उन्होंने कानों में झुमकों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
वैलवेट कलर के आउटफिट के साथ कानों में झुमके माथे पर बिंदी और नोज रिंग पहनें रुबीना दिलैक नई दुल्हन लग रही हैं. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से करवा चौथ के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
दिशा परमार का ये रेड सूट लुक भी करवाचौथ पर ट्राई किया जा सकता है.एक्ट्रेस ने कानों में झुमके. मांग में सिंदूर और हाथों में चूडियों के साथ अपने करवाचौथ लुक को खास बनाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -