Anil Kapoor House Karwa Chauth Pooja: अनिल कपूर की वाइफ सुनीता ने रखी करवा चौथ की पूजा, सेलिब्रिटीज का लगा जमावड़ा

चंकी पांडे की वाइफ भावना, संजय कपूर की वाइफ महीप और एक्ट्रेस नीलम कोठारी पक्की दोस्त हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का नाम भी शामिल हैं, लेकिन करवा चौथ सेलिब्रेशन में वो शामिल नहीं होती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी अनिल कपूर के घर करवा चौथ की पूजा के लिए पहुंची हैं. यहां अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर पूरा इंतजाम हर साल करती हैं.

महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी की तिकड़ी अक्सर पार्टीज, इवेंट्स या टॉक शोज में दिख जाती है. इस गैंग का हिस्सा गौरी खान भी हुआ करती हैं. खास बात ये है कि महीप कपूर की बेटी शनाया, भावना पांडे की बेटी अनन्या और गौरी खान की बेटी सुहाना भी बचपन की दोस्त हैं.
महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी की अपनी एक वुमन गैंग है जिनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आप इनकी दोस्ती की कई मेमोरीज देख सकते हैं.
शिल्पा शेट्टी एक्ट्रेस अकांक्षा मल्होत्रा के साथ करवा चौथ की पूजा करने पहुंची हैं. अकांक्षा को आपने गर्व, ये मोहब्बत है, एलओसी और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में देखा होगा.
शिल्पा शेट्टी ने पैप्स को अपनी मेहंदी भी दिखाई. शिल्पा लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं. शिल्पा के फैंस हमेशा उनके ऐसे लुक को पसंद करते हैं.
शिल्पा शेट्टी हमेशा पैप्स के सामने प्यार से मिलती हैं और कैमरे में बेहद खूबसूरत पोज भी देती दिख जाती हैं.
करवा चौथ की पूजा के लिए रवीना टंडन भी तैयार हैं. क्रीम और लाल रंग के सलवार सूट में रवीना ने पूरा श्रृंगार भी किया है. लाल जोड़े में करीना की खूबसूरती पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की जो डिस्ट्रीब्यूटर हैं. रवीना टंडन और अनिल थडानी की बॉन्डिंग बहुत मजबूत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -