एक्सप्लोरर
'कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस ने ग्लैमरस अंदाज से उड़ाई सबकी नींद, फिल्मों में भी दिए ऐसे सीन जिसे देख छूट जाएंगे पसीने!
Surveen Chawla Latest Photos: 'कसौटी जिंदगी की' में कई एक्ट्रेसेस थीं जिन्होंने फिल्मों में किया और ज्यादा मशहूर तो नहीं हुईं लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज सबको पसंद आया. उनमें से एक सुरवीन चावला भी हैं.
![Surveen Chawla Latest Photos: 'कसौटी जिंदगी की' में कई एक्ट्रेसेस थीं जिन्होंने फिल्मों में किया और ज्यादा मशहूर तो नहीं हुईं लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज सबको पसंद आया. उनमें से एक सुरवीन चावला भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/967e7a83883dcecafe4c3adee1c8b8071723044396614950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बॉलीवुड डेब्यू किया तो धमाल मचा दिया. एक फिल्म के कुछ गानों से ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री में मशहूर हो गई थी जिनका नाम सुरवीन चावला है.
1/7
![एक्ट्रेस सुरवीन चावला का नाम तो आपने सुना ही होगा? इन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सुरवीन का सबसे पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' था. इसके बाद कुछ सीरियल करके वो फिल्मों में आईं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस सुरवीन चावला का नाम तो आपने सुना ही होगा? इन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सुरवीन का सबसे पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' था. इसके बाद कुछ सीरियल करके वो फिल्मों में आईं.
2/7
![साल 2014 में आई फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में सुरवीन चावला का अलग ही रूप देखने को मिला. 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' गाने और पूरी फिल्म में सुरवीन ने सारी हदें पारी कीं. इसके बाद भी सुरवीन ने कई फिल्में कीं लेकिन फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2014 में आई फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में सुरवीन चावला का अलग ही रूप देखने को मिला. 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' गाने और पूरी फिल्म में सुरवीन ने सारी हदें पारी कीं. इसके बाद भी सुरवीन ने कई फिल्में कीं लेकिन फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.
3/7
![इसी साल 1 अगस्त को सुरवीन चावला 40 साल की हुई हैं लेकिन उन्हें देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. सुरवीन ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी की और उन्हें एक बच्ची भी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसी साल 1 अगस्त को सुरवीन चावला 40 साल की हुई हैं लेकिन उन्हें देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. सुरवीन ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी की और उन्हें एक बच्ची भी है.
4/7
![सुरवीन चावला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां उन्हें 1.6 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) लोग फॉलो करते हैं. सुरवीन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. एक बच्ची की मां होकर भी वो काफी यंग नजर आती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सुरवीन चावला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां उन्हें 1.6 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) लोग फॉलो करते हैं. सुरवीन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. एक बच्ची की मां होकर भी वो काफी यंग नजर आती हैं.
5/7
!['कसौटी जिंदगी की' के अलावा सुरवीन ने 'काजल' और 'कहीं तो होगा' जैसे पॉपुलर सीरियल किए हैं. सुरवीन ने कुछ हिंदी वेब सीरीज तो कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/57072b44288fe3ad6828ece0f2b807ce0dc99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कसौटी जिंदगी की' के अलावा सुरवीन ने 'काजल' और 'कहीं तो होगा' जैसे पॉपुलर सीरियल किए हैं. सुरवीन ने कुछ हिंदी वेब सीरीज तो कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
6/7
![सुरवीन चावला ने 'पार्च्ड', ''राणा नायडु, 'अगली', 'हक से', 'क्रिएचर 3डी', 'लकी अनलकी स्टोरी' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा '24', 'कॉपी', 'छूरी' जैसी सीरीज में भी काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/c0e4b7c6c858df77b051fb50db20b447b36e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुरवीन चावला ने 'पार्च्ड', ''राणा नायडु, 'अगली', 'हक से', 'क्रिएचर 3डी', 'लकी अनलकी स्टोरी' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा '24', 'कॉपी', 'छूरी' जैसी सीरीज में भी काम किया है.
7/7
![सुरवीन चावला ने कॉमेडी सर्कस के कई सीजन में भी काम किया है. यहां इन्होंने एंकरिंग कर लोगों को एंटरटेन किया है. सुरवीन ने इसके अलावा टीवी के कुछ अवॉर्ड शोज भी होस्ट किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/805937d763a8e3189d6509713709f42dcc0e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुरवीन चावला ने कॉमेडी सर्कस के कई सीजन में भी काम किया है. यहां इन्होंने एंकरिंग कर लोगों को एंटरटेन किया है. सुरवीन ने इसके अलावा टीवी के कुछ अवॉर्ड शोज भी होस्ट किए हैं.
Published at : 07 Aug 2024 11:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)