'बदलापुर' से 'द कश्मीर फाइल्स' तक, इस OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं ये 7 बेहतरीन हिंदी फिल्में, वीकेंड वॉचलिस्ट में करें शामिल

साल 2019 में रिलीज हुई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बेहतरीन फिल्मों में से एक है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने अभिनय को खूब सराहा गया. फिल्म का डायलॉग How's The Josh का फेमस हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
विवेक रंजन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' भी एक अच्छा ऑप्शन है. 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अनुपम के अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी भी अहम किरदारों में हैं.

साल 2022 में रिलीज हुई काजोल स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म का मजा भी आप जी5 पर उठा सकते हैं.
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बदलापुर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में वरुण धवन ने एक ऐसा किरदार निभाया था, जो आज तक उन्होंने कभी नहीं निभाया. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को स्तब्ध कर दिया था.
राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘शादी में जरूर आना’एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. वीकेंड पर आप अपने परिवार संग इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. यह फिल्म साल 2013 में हुए केदारनाथ बाढ़ पर आधारित थी. इस फिल्म से सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म '14 फेरे' ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया. फिल्म में ड्रामा, खुशी, कॉमेडी, सब कुछ है जो एक फिल्म को एंटरटेनिंग बनाती है. इस फिल्म का मजा आप वीकेंड पर उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -