हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडKatrina kaif Photos: फ्लोरल साड़ी हो या लहंगा...हर लुक में खूब कमाल लगती हैं कैटरीना, देखें एक्ट्रेस का एथनिक कलेक्शन
Katrina kaif Photos: फ्लोरल साड़ी हो या लहंगा...हर लुक में खूब कमाल लगती हैं कैटरीना, देखें एक्ट्रेस का एथनिक कलेक्शन
By : ABP Live | Updated at : 18 Feb 2022 05:11 PM (IST)
कैटरीना कैफ
1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हमेशा से ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. कैटरीना कैफ का फैशन गेम ऑलपॉइंट रहा है.
2/8
इंडियन हो यह वेस्टर्न कैटरीना हर लुक में जचती हैं, एक्ट्रेस का नूरानी चेहरा हर लुक पर खिलकर नजर आता है.
3/8
लहंगों और साड़ियों की शौकीन कैटरीना कैफ हमेशा से ही फ्लोरल प्रिंट की दीवानी रही हैं.
4/8
साड़ी हो, बिकनी हो या फिर हो लहंगे, कैटरीना ने फ्लोरल प्रिंट को ही प्रायोरिटी दी है. शादी से लेकर हनीमून तक के बदले रूप में भी हमें एक्ट्रेस का फ्लोरल लव देखने को मिला है.
5/8
तो वहीं हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस को हमेशा से ही लंबे और खुले बालों में देखा गया है. कैटरीना कैफ बेहद कम ही अपने हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं.
6/8
अपने फ्लोरल लुक को कंप्लीट करने के लिए कैटरीना हमेशा हैवी लुक के साथ अपने लुक को कंप्लीट करती नजर आती हैं.
7/8
एक्ट्रेस की इन सादगी भरी तस्वीरों को देख फैंस अक्सर उन पर दिल हार बैठे हैं. फैंस इन तस्वीरों पर लाइक और कमेंट तो करते ही हैं साथ ही तस्वीरों को कुछ मिनटों में ही वायरल कर देते हैं.
8/8
एक्ट्रेस की नखरीली अदाएं और कजरारी आंखें फैंस के दिलों पर छुरियां चलाने के लिए काफी हैं.