Vicky Kaushal Films: विक्की कौशल ने करियर में की हैं महज इतनी फिल्में, जानिए कितनी हिट और फ्लॉप?
विक्की कौशल का नाम उन चुनिंदा एक्टर में शुमार है, जिन्होंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में खास पहचान बनाई है. इस बीच आइए जानते हैं कि विक्की कौशल ने अब तक अपने फिल्मी करियर में कितनी फिल्मी की हैं, जिनमें कितने हिट हैं और कितनी फ्लॉप.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ से शादी करने वाले विक्की कौशल ने ओटीटी सहित कुल 8 फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है. साल 2015 में आई फिल्म 'मसान' से पहचान मिली. विक्की की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो नहीं हुई लेकिन इस फिल्म में विक्की की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की.
मसान के बाद विक्की कौशल फिल्म 'जुबान' में नजर आए थे. लेकिन विक्की की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
विक्की कौशल के लिए शुरुआती फिल्मी सफर आसान नहीं रहा, जुबान के बाद विक्की की 'रमन राघव 2.0' भी बुरी तरह पिट गई.
विक्की कौशल के फिल्मी करियर की पहली हिट फिल्म 'राजी' रही. एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म विक्की लीड रोल में मौजूद थे.
राजी के बाद एक बार फिर से विक्की कौशल को 'मनमर्जिया' के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से करारा झटका लगा. मगर इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक की काफी तारीफ की गई थी.
लेकिन साल 2019 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म विक्की कौशल के करियर लिए बड़ा ब्रेक साबित हुई. इस फिल्म की अपार सफलता ने विक्की कौशल को रातों-रात स्टार बना दिया.
हालांकि इसके बाद विक्की कौशल की 'भूत' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई, लेकिन ओटीटी फिल्म 'सरदार उधम सिंह' ने विक्की के करियर को नई उड़ान दी. ऐसे में विक्की के जरिए बतौर लीड एक्टर की गई 8 फिल्मों में से महज 3 फिल्में हिट साबित हुईं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -