Actresses in Poltician Role: Katrina Kaif से Juhi Chawla तक, नेताओं के किरदार में खूब पसंद की गईं ये अभिनेत्रियां
एक्ट्रेस सुचित्रा सेन ने फिल्म आंधी में राजनेता का रोल अदा किया था. फिल्म विवादों में रही थी. इस फिल्म में इंदिरा गांधी जैसी दिखने वाली राजनेता के किरदार में सुचित्रा खूब पसंद की गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूही चावला ने फिल्म गुलाब गैंग में एक करप्ट राजनेता का किरदार निभाया था. 2014 में आई इस फिल्म में जूही के काम को खूब सराहा गया.
रवीना टंडन ने अपने करियर में लगभग हर तरह के रोल प्ले किए. सत्ता नाम की फिल्म में वह एक नेता बनी थीं. उस किरदार में रवीना खूब जची थीं.
कैटरीना कैफ ने प्रकाश झा की सुपरहिट फिल्म राजनीति में एक नेता का किरदार निभाया था. कैटरीना के इस किरदार की तुलना लोग सोनिया गांधी से करते हैं.
मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं. हालांकि डर्टी पॉलिटिक्स में वह एक नेता के किरदार में दिखी थीं. इस रोल में वह खूब पसंद की गई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -