जब कैटरीना कैफ ने अपने कोस्टार को फिल्म के सेट पर जड़े थे 16 थप्पड़, हैरान कर देगी वजह
कैटरीना कैफ का ये किस्सा 13 साल पुराना है. एक्ट्रेस जब साल 2011 में फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की शूटिंग कर रही थी. फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान खान भी नजर आए थे. ऐसे में दोनों के बीच सेट पर एक बेहद अजीब घटना घटी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल कैटरीना ने इमरान खान को सेट पर एक के बाद एक 16 थप्पड़ जड़े थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था.
इमरान ने बताया था कि कैटरीना ने ऐसा किया था, लेकिन वो शूट के लिए किया था. दरअसल ये सीन शूट हो गया था. लेकिन कैटरीना उससे खुश नहीं थी. ऐसे में वो सीन दोबारा करना चाहती थी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना ने भी इसपर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें शूट पर मूड में आने में थोड़ा वक्त लगता है. इसलिए जबतक सीन परफेक्ट नहीं हुआ, वो रीटेक करती रही थी. ये कोई पहली बार नहीं हुआ था.
बता दें कि फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ एक रोमांटिक कॉमेडी थी. जिसमें कैटरीना कैफ, इमरान खान और अली जफर अहम किरदारों में नजर आए थे.
इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म 22 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने करीब 90 करोड़ के आसपास कमाई की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आई थी. जिसमें उन्होंने विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -