इस फिल्म से बाहर किए जाने के बाद टूट गईं थी Katrina Kaif, कहा- 'मैं बहुत रोई और लगा कि अब करियर खत्म'
फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी को कभी न कभी रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है और आज के समय के बड़े सितारों ने भी अपने शुरुआती करियर में इनका सामना किया है. हाल ही में कैटरीना कैफ ने इसका खुलासा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ ने खुलासा किया कि साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'साया' में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें लगा था कि उनका जीवन और साथ ही उनका करियर खत्म हो गया है.
कैटरीना ने कहा कि उन्हें 'सिर्फ एक शॉट' के लिए फिल्माए जाने के बाद हटा दिया गया था. कैटरीना ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि वह 'अभिनेत्री नहीं हो सकतीं और उनके बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है' तो वह रोईं.
कैटरीना ने कहा, मुझे फेंक दिया गया, फेंका नहीं गया , रिप्लेस कर दिया गया था. एक शॉट की शूटिंग के बाद, एक दिन नहीं बल्कि सिर्फ एक शॉट. उस समय मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है.
उन्होंने आगे कहा, हर किसी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है, मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में, इसे स्वीकार करना होता है.''
कैटरीना कैफ ने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें उनके मुंह पर ही काफी कुछ कहा जाता था. उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्टर बनना चाहता है तो उसे इसके लिए तैयार रहना होगा.
कैटरीना अगली बार गुरमीत सिंह की हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' में दिखाई देंगी. फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. यह 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
इसके बाद वह आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'जी ले जरा' का भी हिस्सा होंगी. कैटरीना के पास सलमान खान के साथ आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 भी है. वह विजय सेतुपति के साथ निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस का भी हिस्सा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -