पर्दे पर 'दिलरुबा' नहीं 'वैम्प' बनकर छा गईं ये अभिनेत्रियां, कुछ तो हो चुकीं स्क्रीन से गायब!

प्रियंका चोपड़ा - प्रियंका की एक्टिंग का सिक्का बॉलीवुड से लेकर सात समंदर पार हॉलीवुड तक में चलता है. ग्लैमरस रोल्स से शुरुआत करने वाली प्रियंका ने हर रोल में खुद को साबित किया. उनके निभाए ‘ऐतराज’ और ‘सात खून माफ’ के ग्रे किरदार आज भी दर्शकों को याद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कंगना रनौत - कंगना रनौत ना सिर्फ अपने पैरेलल सिनेमा क्रिएट करने वाली अभिनेत्री हैं बल्कि अलग-अलग शेड्स के किरदार निभाकर वो दर्शकों के सामने खुद को साबित भी कर चुकी हैं. लेकिन ‘कृष 3’ में निगेटिव किरदार में देखना एक अलग अनुभव था.

बिपाशा बासु - फिल्मों से अब दूरी बनाकर परिवार को वक्त दे रहीं बिपाशा हाल ही में मां बनी हैं. ग्लैमर को नया अंदाज देने वाली इस अभिनेत्री के करोड़ों फैन्स रहे हैं. ‘जिस्म’ और ‘राज-3’ में बिपाशा ने विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों को दीवाना बना दिया था.
प्रीति जिंटा - प्रीति ने वैसे तो बॉलीवुड में एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ ही कई दमदार रोल्स निभाकर अपनी पहचान बनाई थी लेकिन फिल्म ‘अरमान’ में ग्रे शेड कैरेक्टर प्ले करके उन्होंने दर्शकों के सामने खुद को साबित भी किया था.
कैटरीना कैफ - कैटरीना के हुस्न के लाखों दीवाने हैं. वो ज्यादातर क्यूट और ग्लैमरस रोल्स में दिखाई दी हैं. लेकिन ‘रेस’ में कैटरीन ने निगेटिव रोल निभाकर सबको चौंका दिया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन – खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी ‘खाकी’ और ‘धूम 2’ विलने का किरदान निभा चुकी हैं. इस रोल में भी एक्ट्रेस ने दर्शकों का दिल जीत है.
माधुरी दीक्षित - माधुरी की खूबसूरती, डांस और अदाकारी के आज भी लाखों दीवाने हैं. उन्होंने फिल्म ‘पुकार’ में निगेटिव रोल निभाकर दर्शकों को चौंका दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -