Katrina Kaif Wedding Photos: कैटरीना कैफ पर पूरी तरह चढ़ चुका है हिंदुस्तानी रंग...शादी की हर तस्वीर दे रही है गवाही
यूं तो कैटरीना कैफ विदेशी हैं और 2 दशक पहले विदेश से आई इस हसीना को भारत ऐसा भाया कि यहां आकर अब वो यहीं की हो गई हैं. हाल ही में सामने आईं उनकी शादी की तस्वीरें इस बात की गवाही भी दे रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहल्दी से लेकर मेहंदी और फेरों तक की तस्वीरों में कुछ नजर आ रहा है तो वो है हिंदुस्तानी रीति रिवाजों के प्रति कैटरीना कैफ का ढेर सारा प्यार. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब जरा हल्दी से सराबोर कैटरीना कैफ के चेहरे की खुशी तो देखिए. आज से पहले ये खुशी किसी और विदेशी दुल्हन के चेहरे पर शायद ही दिखी हो. तो वहीं अपनी दुल्हनिया को इतना खुश देख विक्की कौशल भी फूले नहीं समा रहे. (फोटो – सोशल मीडिया)
हल्दी पर भी कैटरीना का कुछ यही अंदाज देखने को मिला. ढोल पर जबरदस्त पंजाबी डांस हो...ससुर के साथ ताल से ताल मिलानी हो....या फिर दोस्तों के कंधों पर बैठकर करना हो डांस...कैटरीना ने किसी बात में कोई हिचक नहीं की. (फोटो – सोशल मीडिया)
पहले खबर थी कि शादी दो रीति रिवाजों से होगी. हिंदू रीति रिवाज से और क्रिश्चियन वेडिंग लेकिन इस शादी में धर्मों का कोई फर्क नहीं लगा. कैटरीना कैफ को देखकर तो ऐसा लगा मानो वो हमेशा से हिंदुस्तान की थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
फेरों के लिए दुल्हन बनकर पहुंचीं कैटरीना कैफ को देखकर तो ऐसा लगा कि वह पूरी तरह पंजाबी है. लाल लहंगा, लाल चूड़ा और उस पर बंधे कलीरें....हर रीति रिवाज को पूरा सम्मान देते हुए कैटरीना हमेशा हमेशा के लिए विक्की की हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
शायद ये विक्की कौशल के प्यार का ही असर था कि कैटरीना ने खुद को उनके रंग में ढाल लिया...और अब उन पर विक्की के प्यार की खुमारी साफ नजर आ रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -