सुपरस्टार नाना का नाम लेकर दो साल विदेश में खाया फ्री का खाना, आज बॉलीवुड में कर चुका है एंट्री, पहचाना ?

दरअसल इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने शो केबीसी 16 में किया है. हाल ही में उनके शो पर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन अपनी फिल्म ‘भुल भूलैया 3’ को प्रमोट करने पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस दौरान दोनों स्टार्स ने अमिताभ बच्चन के साथ ढेर सारी मस्ती की और साथ में अपने कई सीक्रेट्स का भी खुलासा किया. इसी दौरान बिग बी ने अपने लाडले नातिन अगसत्या का एक किस्सा भी शेयर किया.

दरअसल शो के एपिसोड में जब खाने-पीने की बातें शुरू हो जाती हैं. अमिताभ अपने गेस्ट विद्या और कार्तिक से पूछते हैं कि उन्हें जब मौका मिलता है तो वो क्या खाना पसंद करते हैं. इस पर विद्या जवाब देती हैं, ‘दही चावल. वहीं कार्तिक ने कहा कि वो तो स्ट्रीटफूड के दीवाने हैं.’
इसके बाद बिग बी अपने नाती अगस्त्य नंदा से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि, ‘न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान, अगस्त्य अक्सर वहां के एक इंडियन रेस्टोरेंट में जाते थे. जहां पर उनकी नजर एक दिन “अमिताभ बच्चन” नाम की एक डिश पर पड़ी. वो उनके लिए काफी एक्साइटिंग था.
बिग बी ने कहा कि, अगस्त्य ने फिर रेस्टोरेंट वालों को बताया कि वो मेरे नाना है. लेकिन शुरुआत में किसी ने उस बात पर यकीन नहीं किया. इसके बाद अगस्त्य ने उन्हें मेरे साथ वाली एक फोटो दिखाई तो सबको यकीन हो गया.’
अमिताभ बच्चन ने कहा कि, ‘फोटो दिखाने के बाद अगस्त्य का ये फायदा हुआ कि उस रेस्टोरेंट से उसे दो साल तक फ्री में खाना मिला और वो खाता भी रहा.’
बता दें कि अगस्त्य नंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं.
अगस्त्य ने कुछ वक्त पहले ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘आर्चीज’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -