55 करोड़ की वो शादी जहां हीरो से लदी थी दुल्हन, मंडप की इंसाइड फोटोज नहीं है किसी राज महल से कम
भारत के मशहूर बिजनेसमैन में से एक रवी पिल्लई की बेटी आरती पिल्लई की शादी काफी ज्यादा मशहूर रही. इतना ही नहीं यह शादी इतनी ज्यादा भव्य थी कि हर कोई इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के लिए आपको बता दें कि रवी पिल्लई की बेटी आरती पिल्लई की शादी 26 नवंबर 2015 को केरल के कोल्लम में रहने वाले आदित्य विशु के साथ में हुई. इतना ही नहीं इस से शादी पर 55 करोड़ का खर्चा किया गया.
आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन आपको बता दें कि रवी पिल्लई ने अपनी बेटी आरती की शादी में करोड़ों का खर्चा कर दिया था. इतना ही नहीं इस शादी में 42 देशों से 30000 लोगों ने शिरकत की थी.
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि इस शादी में फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की और इससे शादी की शोभा बढ़ा दी. इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि सैमसंग और जापान गैस कॉरपोरेशन के सीईओ भी इस शादी में देखे गए थे.
लेकिन रवी पिल्लई की बेटी आरती की शादी में सबसे भव्य उनका शादी का मंडप था जो कि कमल थीम वाला था. आपको बता दें कि इस मंडप को साबू सीरिल ने डिजाइन किया था. जो कि एसएस राजामौली के साथ में उनकी फिल्म मैग्नम ओपस में भी काम कर चुके हैं.
बता दें कि इस मंडप को तैयार करने के लिए 20 करोड का खर्चा हुआ और यह है 20 एकड़ में फैला हुआ था. इतना ही नहीं इस मंडप को तैयार करने के लिए 75 दिन लग गए थे.
वहीं अगर हम दुल्हन की बात करें तो आपको बता दें कि आरती पिल्लई ने शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई बेहद ही खूबसूरत है रेशम की साड़ी पहन रखी थी और इतना ही नहीं उन्होंने सभी गहने हीरे के पहने हुए थे. उनका ऐसा अंदाज देख हर किसी की आंखें चकाचौंध हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -