एक्सप्लोरर
पत्नी के साथ लग्जरी वेकेशन पर निकले KGF 2 स्टार Yash, रोमांटिक फोटोज में देखें Rocking Bhai का स्वैग
Rocking Star Yash की पत्नी राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में यश बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.
![Rocking Star Yash की पत्नी राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में यश बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/34da11c58b803641b8d100c68395beb21658502723_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केजीएफ स्टार यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित
1/9
![KGF फिल्म के सुपरस्टार यश (Yash) और राधिका पंडित (Radhika Pandit) आजकल एक वेकेशन ट्रिप का एंजॉय कर रहे हैं. यश की वेकेशन फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में यश अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
KGF फिल्म के सुपरस्टार यश (Yash) और राधिका पंडित (Radhika Pandit) आजकल एक वेकेशन ट्रिप का एंजॉय कर रहे हैं. यश की वेकेशन फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में यश अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
2/9
![तस्वीरों में कन्नड़ सुपरस्टार, पत्नी राधिका पंडित के साथ कॉजी होते दिखे. दोनों भीड़-भाड़ से दूर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
तस्वीरों में कन्नड़ सुपरस्टार, पत्नी राधिका पंडित के साथ कॉजी होते दिखे. दोनों भीड़-भाड़ से दूर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
3/9
![Rocking Star Yash की पत्नी राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में यश बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Rocking Star Yash की पत्नी राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में यश बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.
4/9
![यश अपनी वेकेशन कहां मना रहे हैं इसकी कोई जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन उनकी तस्वीरें बता रही हैं कि कपल यूरोप कंट्री में किसी खूबसूरत लोकेशन पर हैं](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
यश अपनी वेकेशन कहां मना रहे हैं इसकी कोई जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन उनकी तस्वीरें बता रही हैं कि कपल यूरोप कंट्री में किसी खूबसूरत लोकेशन पर हैं
5/9
![यश की पत्नी राधिका पंडित ने लिखा, 'इस पुराने शहर में हमारा दिल लग गया है. क्या किसी ने इसे इटली कहा है? नहीं ये इटली नहीं हैं.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
यश की पत्नी राधिका पंडित ने लिखा, 'इस पुराने शहर में हमारा दिल लग गया है. क्या किसी ने इसे इटली कहा है? नहीं ये इटली नहीं हैं.'
6/9
![अदाकारा की इन तस्वीरों पर कुछ फैंस ने रिएक्ट करते हुए लिखा है कि ये ग्रीस है. तो कुछ लोग इसे रोम बता रहे हैं. वेकेशन की फोटोज में राधिका काफी कूल नजर आ रही हैं, वहीं यश का स्वैग केजीएफ जैसा ही है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अदाकारा की इन तस्वीरों पर कुछ फैंस ने रिएक्ट करते हुए लिखा है कि ये ग्रीस है. तो कुछ लोग इसे रोम बता रहे हैं. वेकेशन की फोटोज में राधिका काफी कूल नजर आ रही हैं, वहीं यश का स्वैग केजीएफ जैसा ही है.
7/9
![कुछ दिनों पहले ही स्टार कपल ने अपनी पहली फिल्म मोगिना मानसु (Moggina Manasu) के 14 साल पूरे होने की एनिवर्सिरी मनाई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कुछ दिनों पहले ही स्टार कपल ने अपनी पहली फिल्म मोगिना मानसु (Moggina Manasu) के 14 साल पूरे होने की एनिवर्सिरी मनाई थी.
8/9
![दोनों का करियर और लव स्टोरी इसी फिल्म के साथ ही शुरू हुए थे. इसके बाद इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदलीं और बाद में दोनों सितारों ने साथ में शादी रचा ली थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दोनों का करियर और लव स्टोरी इसी फिल्म के साथ ही शुरू हुए थे. इसके बाद इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदलीं और बाद में दोनों सितारों ने साथ में शादी रचा ली थी.
9/9
![वेकेशन की तस्वीरें में कपल चिल मोड में दिख रहा है, कभी किसी झील के किनारे तो कभी दोनों ब्रेकफास्ट दिख रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वेकेशन की तस्वीरें में कपल चिल मोड में दिख रहा है, कभी किसी झील के किनारे तो कभी दोनों ब्रेकफास्ट दिख रहे हैं.
Published at : 23 Jul 2022 07:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)