Highest Grossing Films Of 2022 : कोविड के बाद इन फिल्मों ने रखी बॉक्स ऑफिस की लाज, किसी ने 400 तो किसी ने कमाए 1000 करोड़
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली KGF चैप्टर 2, 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. यश, श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, और प्रकाश राज और प्रशांत नील इस एक्शन से भरपूर एडवेंचर फिल्म का हिस्सा रहे. अप्रैल 2022 में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजामौली द्वारा निर्देशित राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1150 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मार्च में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पश्चिमी दर्शकों को खूब पसंद आई.
इस लिस्ट में एकमात्र हिंदी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सितंबर में रिलीज हुई थी. 25 दिनों में इस फिल्म ने 425 करोड़ रुपये कमाए. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान नजर आए थे.
जून में रिलीज़ हुई कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फ़ासिल अभिनीत तमिल एक्शन विक्रम ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 430 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
सितंबर में रिलीज हुई मणिरत्नम की पीरियड एपिक पोन्नियिन सेल्वन 1 ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. चोलों के बीच उत्तराधिकार के युद्ध पर आधारित मल्टी-स्टारर में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी, जयम रवि और तृषा नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -