पहली फिल्म रही फ्लॉप, फिर चमकी किस्मत और बन गई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, अब कान्स में करने जा रही डेब्यू
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं कियारा आडवाणी हैं. कियारा आज बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुट एक्ट्रेस मानी जाती हैं.हालांकि उन्होंने फ्लॉप फिल्म से अपना करियर शुरू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि कियारा आडवाणी ने साल 2014 में ‘फगली’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. हालांकि एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थीं.
डेब्यू फिल्म तो हिट नहीं हुई लेकिन इसके बाद कियारा को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ मिल गई. ये फिल्म कियारा के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार प्ले किया था और कियारा ने क्रिकेटर की पत्नी साक्षी की भूमिका निभाई थी. फिल्म में कियारा का रोल छोटा था लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिल गई.
‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल रही और इसी के साथ कियारा का फिल्मी करियर भी चमक गया. इसके बाद तो उनके पास फिल्मों के ऑफर की लाइन लग गई.
हालांकि एक्ट्रेस की इसके बाद ‘मशीन’, ‘लस्ट स्टोरी’ और ‘सीआईडी’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’ मिली. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और कियारा की हिट फिल्में देने की जर्नी भी शुरू हो गई.
इसके बाद कियारा ने शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिं’ह में प्रीति के रोल में खूब सुर्खी बटोरी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे.
वहीं इसके बाद एक्ट्रेस की ‘गुडन्यूज’, ‘भूलभुलैया 2’ जैसी कई फिल्में खूब हिट रही. कियारा की साल 2023 में आई कार्तिक आर्यन संग ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी सुपर-डुपर हिट रही थी.
फिलहाल कियारा के पास कई फिल्मों के ऑफर हैं. वे ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगीं. इसके अलावा एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ भी ‘गेम चेंजर’ में दिखेंगीं.
इन सबके बीच कियारा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल एक्ट्रेस कान्स 2024 में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस कान्स में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -