शादी से पहले इस घर में रहती हैं कियारा आडवाणी, डेकोरेशन से लेकर एक एक चीज है बेहद खास
मुंबई शहर के महालक्ष्मी इलाके में स्थित प्लेनेट गोदरेज में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) रहा करती हैं. आपको बता दें कि ये प्लेनेट गोदरेज पूरा 51 मंजिला है. जिसमें 2,3 और 4BHK के 300 से ज्यादा अपार्टमेंट बने हुए हैं. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई की यह सबसे फेमस और महंगी बिल्डिंग मानी जाती है. यहां से हाजी अली दरगाह और रेसकोर्स के साथ में समंदर का खूबसूरत नजारा भी साफ देखा जा सकता है. (Photo- Instagram)
लेकिन आपको बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने खूबसूरत से घर को बहुत ही अच्छी तरीके से सजाया है और अपने लिविंग रूम को वाइट थीम के साथ में डेकोरेट किया है. (Photo- Instagram)
जब भी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर शेयर करती है तो बैकग्राउंड में आईना जरूर नजर आता है. बता दें कि कियारा के सुंदर से लिविंग रूम में यह एक कोने में मिरर लगा हुआ है. (Photo- Instagram)
कियारा आडवाणी (Kiara Advani)ने अपने घर की दीवारों को भी काफी सुंदर तस्वीरों से डेकोरेट किया है. उनके घर में एक बड़ी सी बालकनी भी नजर आती है जिसमें काफी खूबसूरत से उन्होंने पेड़ पौधों को लगाया हुआ है. (Photo- Instagram)
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में स्थित कियारा आडवाणी का यह घर तकरीबन 15 से 17 करोड रुपए के बीच की कीमत का है. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -