एक्सप्लोरर
Shershah Promotion: कियारा आडवाणी ने 2.1 लाख का गाउन पहनकर किया फिल्म का प्रमोशन, क्या आपने देखीं तस्वीरें?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/53d5ba2b1d0bdc43abd1e70611f81db4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी
1/5
![कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से है जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई हैं. एक के बाद एक हिट फिल्मों से साफ हो जाता है कि काम को लेकर उनकी च्वाइस शानदार है लेकिन काम ही नहीं कियारा अपने महंगे आउटफिट्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उनके वॉर्डरोब में महंगे आउटफिट्स से लेकर हैंडबैग, शूज़ और एक्सेसरीज़ की लाइन लगी है. उन्हें अक्सर बहुत एक्सपेंसिव लुक्स के साथ देखा जाता है. इन दिनों उनका फोटोशूट काफी सुर्खियों में हैं जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का गाउन पहना है. ये गाउन रॉल्फ लॉरेन ब्रांड का है जिसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/edba265afa087e7df084c6a0c076788e515f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से है जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई हैं. एक के बाद एक हिट फिल्मों से साफ हो जाता है कि काम को लेकर उनकी च्वाइस शानदार है लेकिन काम ही नहीं कियारा अपने महंगे आउटफिट्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उनके वॉर्डरोब में महंगे आउटफिट्स से लेकर हैंडबैग, शूज़ और एक्सेसरीज़ की लाइन लगी है. उन्हें अक्सर बहुत एक्सपेंसिव लुक्स के साथ देखा जाता है. इन दिनों उनका फोटोशूट काफी सुर्खियों में हैं जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का गाउन पहना है. ये गाउन रॉल्फ लॉरेन ब्रांड का है जिसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
2/5
![सुपर हिट फिल्म कबीर सिंह में सीधी-साधी प्रीति का रोल निभाने वाली कियारा असल जिन्दगी में बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वो हमेशा ही अपने आउटफिट्स और स्टाइल से फैंस को घायल करती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/a2db4d6cae9d1e506cc22f58b01fadae64dbf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुपर हिट फिल्म कबीर सिंह में सीधी-साधी प्रीति का रोल निभाने वाली कियारा असल जिन्दगी में बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वो हमेशा ही अपने आउटफिट्स और स्टाइल से फैंस को घायल करती हैं
3/5
![रॉल्फ लॉरेन के इस गाउन में कियारा की फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. इस लुक में वो बेहद क्लासी और एलिगेंट दिख रही हैं. इस गाउन के साथ हॉल्टर नेक लाइन दी गई है और इसकी बैकलाइन खुली हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/e5f966a3da4b0b984c68d2bfef49455aa0807.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रॉल्फ लॉरेन के इस गाउन में कियारा की फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. इस लुक में वो बेहद क्लासी और एलिगेंट दिख रही हैं. इस गाउन के साथ हॉल्टर नेक लाइन दी गई है और इसकी बैकलाइन खुली हुई है.
4/5
![एकदम सफेद रंग के गाउन के साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी पहनी है जो उनके लुक को और भी ज्यादा इनहांस कर रही है. इंटरनेट पर सर्च करने पर पता चलता है कि कियारा के इस गाउन की कीमत 2.1 लाख रुपए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/1d8407850339e138acfa89a08a89f5ae5f022.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकदम सफेद रंग के गाउन के साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी पहनी है जो उनके लुक को और भी ज्यादा इनहांस कर रही है. इंटरनेट पर सर्च करने पर पता चलता है कि कियारा के इस गाउन की कीमत 2.1 लाख रुपए हैं.
5/5
![कियारा जल्द ही फिल्म शेरशाह में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. वहीं वो कारगिल हीरो विक्रम बत्रा पर बन रहीं फिल्म में भी काम कर रही है. इनके अलावा कियारा भूल भुलैया-2 में भी दिखाई देंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/acbdd519238ff14496d1271bb6b33660d71f4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा जल्द ही फिल्म शेरशाह में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. वहीं वो कारगिल हीरो विक्रम बत्रा पर बन रहीं फिल्म में भी काम कर रही है. इनके अलावा कियारा भूल भुलैया-2 में भी दिखाई देंगी
Published at : 04 Aug 2021 07:52 AM (IST)
Tags :
Kiara Adwaniऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)