एक्सप्लोरर
Kill Movie Screening: विक्की कौशल ब्लैक में लगे डैपर तो जाह्नवी ने रेड ड्रेस में दिखाया जलवा, मूवी स्क्रीनिंग पर स्टार्स का दिखा ऐसा अंदाज
Kill Movie Screening: लक्ष्य और राघव जुयाल की फिल्म किल जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई सितारों ने शिरकत की.
![Kill Movie Screening: लक्ष्य और राघव जुयाल की फिल्म किल जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई सितारों ने शिरकत की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/378fe2283b1aa316c212d42c7dc927851720073528301355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म किल 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को इंडिया की सबसे ज्यादा वॉयलेंट फिल्म कहा जा रहा है. इस फिल्म की बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की.
1/8
![किल की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई सितारे पहुंचे थे. फिल्म के लीड एक्टर लक्ष्य और राघव जुयाल का लुक भी देखने वाला था. दोनों ब्लैक आउटफिट में बहुत हैंडसम लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/2d7e51326858b41c4cc8611bc983795d334ff.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किल की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई सितारे पहुंचे थे. फिल्म के लीड एक्टर लक्ष्य और राघव जुयाल का लुक भी देखने वाला था. दोनों ब्लैक आउटफिट में बहुत हैंडसम लग रहे थे.
2/8
![किल की स्क्रीनिंग की खास बात ये थी कि एक्टर ज्यादातर ब्लैक आउटफिट और एक्ट्रेसेस रेड ड्रेसेस में पहुंची थीं. सभी का लुक शानदार था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/687124d5b4395051ca9edaa2793bc85f5efbc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किल की स्क्रीनिंग की खास बात ये थी कि एक्टर ज्यादातर ब्लैक आउटफिट और एक्ट्रेसेस रेड ड्रेसेस में पहुंची थीं. सभी का लुक शानदार था.
3/8
![किम शर्मा स्क्रीनिंग पर ब्लैक एंड रेड आउटफिट में पहुंची. वो इस ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/2d8ce748fb1bcf2b42836e9044ee26ea7cc4f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किम शर्मा स्क्रीनिंग पर ब्लैक एंड रेड आउटफिट में पहुंची. वो इस ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं.
4/8
![वहीं जाह्नवी कपूर ने रेड ड्रेस में हॉटनेस का तड़का लगाया. जाह्नवी का लुक देखने वाला था. रेड ड्रेस के साथ क्यूट सा बैग लिए एक्ट्रेस नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/2031a123937b823de46292f5d68035e40034d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जाह्नवी कपूर ने रेड ड्रेस में हॉटनेस का तड़का लगाया. जाह्नवी का लुक देखने वाला था. रेड ड्रेस के साथ क्यूट सा बैग लिए एक्ट्रेस नजर आईं.
5/8
![वरुण धवन ने भी लक्ष्य और राघव की किल देखी. वो कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. व्हाइट टी-शर्ट डेनिम और ब्लैक जैकेट में वरुण पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/342a585b2bda72d64b626a61632e4d9c4c572.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण धवन ने भी लक्ष्य और राघव की किल देखी. वो कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. व्हाइट टी-शर्ट डेनिम और ब्लैक जैकेट में वरुण पहुंचे.
6/8
![अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली राधिका मदान भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/4e0d2fe90a5152310312f773c681dd7580b4e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली राधिका मदान भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आईं.
7/8
![विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के बाद वो फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट कैरी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/5ddee02cd2cfaaf4e1528c7f1459802a09edd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के बाद वो फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट कैरी किया था.
8/8
![ट्यूब रेड ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद क्यूट लग रही थीं. उनकी स्माइल सभी का दिल जीतने वाली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/fb2171be7488a0fca80574313a16557e60289.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्यूब रेड ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद क्यूट लग रही थीं. उनकी स्माइल सभी का दिल जीतने वाली थी.
Published at : 04 Jul 2024 11:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)