अमिताभ बच्चन संग एक सॉन्ग कर स्टार बन गई थी ये हसीना, फिर इंडस्ट्री से हुई गुमनाम, जानें- कौन हैं ये?
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं किमी काटकर हैं. 80 के दशक में किमी काटकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिमी काटकर ने भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक काम नहीं किया था लेकिन फिल्मी दुनिया में अपनी छोटी सी पारी में वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थीं.
11 दिसंबर 1965 को मुंबई में जन्मी किमी काटकर ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने 20 साल की उम्र में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म 'पत्थर दिल' थी. इस फिल्म में किमी ने छोटा सा किरदार निभाया था.
किमी काटकर ने मेरा लहू (1987), दरिया दिल (1988), सोने पे सुहागा (1988), गैर कानून (1989), जैसी करनी वैसी भरनी (1989) और खून का कर्ज जैसी कई फिल्मों में काम किया था.
हालांकि ‘हम’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उनका आइटम सॉन्ग 'जुम्मा चुम्मा दे' था जिसने उन्हें स्टार बना दिया। यह गाना चार्टबस्टर बन गया और किमी को घर-घर में मशहूर हो गई थी.
हालांकि, ‘जुम्मा चुम्मा’ से किमी को मिली ये पॉपुलैरिटी उनके लिए ज्यादा समय तक नहीं रही. बाद में एक्ट्रेस धर्मेंद्र, गोविंदा, संजय दत्त जैसे सुपरस्टारों के साथ चार फिल्मों में अभिनय किया, जो फ्लॉप साबित हुईं और फिर अपने करियर के पीक पर वे बॉलीवुड से गायब हो गईं.
अपने 12 साल के करियर में किमी ने 50 फिल्मों में काम किया था. वहीं फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद, किमी काटकर ने 1992 में एक फोटोग्राफर और एड फिल्म मेकर शांतनु शेरे से शादी कर ली थी.
वहीं इंडस्ट्री छोड़ देने के किमी के फैसले से फैंस काफी निराश हुए थे. लेकिन उन्हें इस बात का कोई मलाल नही है. साल 2009 में हेराल्ड गोवा को दिए एक इंटरव्यू में किमी ने कहा था, मुझे लगता है कि मैंने सही समय पर इंडस्ट्री छोड़ी. 'हम' में अमित (अमिताभ बच्चन) के साथ अभिनय करने के बाद मेरे पास करने के लिए और क्या बचा था? मैं 17 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही थी. मुझे 10-11 साल तक लगातार काम करना पड़ा. 'हम' के बाद मुझे अमित के साथ फिल्मों के ऑफर मिलने लगे लेकिन जब मैंने शांतनु को हां कहा तो मैंने यह चैप्टर ही बंद कर दिया. इस फैसले की वजह से मुझे साइनिंग अमाउंट का काफी हिस्सा वापस करना पड़ा था. '
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, किमी शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो गई थीं. कुछ साल विदेश में रहने के बाद वह भारत लौट आईं और अब गोवा में रह रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -