Kishore Kumar Love Story: इस हसीना से शादी करने के लिए धरने पर बैठ गए थे किशोर कुमार, फिर ऐसे हुए एक
लीना चंद्रावरकर ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी. इसी दौरान सुनील दत्त की नजर एक बार लीना पर पड़ी और उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म “मन का मीत” में कास्ट कर लिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्में दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस ने पर्दे पर जितनी शोहरत हासिल की उतनी दर्दभरी भरी उनकी पर्सनल लाइफ रही. एक्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में ही सिद्धार्थ बंडोकर से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही सिद्धार्थ की एक दुर्घटना में मौत हो गई और एक्ट्रेस 25 साल की उम्र में ही विधवा हो गईं.
जिसके बाद एक्ट्रेस को अपनी लाइफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस लोगों के तानों से इतनी तंग हो गई थी कि उन्होंने खुदकुशी का फैसला करने का भी मन बना लिया था. लेकिन तभी लीना की लाइफ में किशोर कुमार की एंट्री हुई और उनकी बेरंग जिंदगी में रंग भर गए.
लेकिन दोनों का प्यार से शादी तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. लीना मराठी परिवार में जन्मी थी. यही वजह थी कि उनकी फैमिली कपल की शादी के सख्त खिलाफ थी. ऐसे में किशोर कुमार को लीना से शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार लीना की फैमिली को मनाने के लिए किशोर कुमार उनके घर पहुंचे और वहां जाकर धरना दे दिया. इस धरने के दौरान सिंगर “नफरत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं” गाना गाते थे.
फिर एक दिन किशोर कुमार की कोशिश देख लीना के पिता का दिल पिघल गया और साल 1980 में लीना और किशोर ने शादी कर ली. किशोर की लीना से ये चौथी शादी थी. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने जिसका नाम सुमित कुमार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -