एक्सप्लोरर
Bollywood Kisse: जब Anupam Kher को Kishore Kumar ने भरी महफिल में लगा दी थी फटकार, एक्टर ने की थी ये गलती
Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी लाइफ को वो किस्सा बात रहे हैं जब उन्होंने किशोर कुमार से डांट खाई थी..

अनुपम खेर ने खाई थी किशोर कुमार से डांट
1/6

जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार अनुपम खेर ने भरी महफिल में किशोर कुमार से खूब डांट खाई थी. इस बात का खुलासा उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर किया था.
2/6

एक्टर ने बताया था कि, “मुझे ‘जिंदगी की यही रीत है’ गाना बहुत ही ज्यादा पसंद है और जब मैंने किशोर कुमार का लाइव ये गाना गाते हुए सुना तो मैंने उन्हें बीच में टोक दिया था.
3/6

दरअसल उस वक्त किशोर कुमार रिहर्सल कर रहे है और वो गाने को दूसरे सुर में गा रहे थे. लेकिन मुझे लगा कि वो गलत गा रहे हैं. इसलिए मैंने उन्हें टोकते हुए कह दिया,’आप गलत गा रहे हो.”
4/6

जिसके बाद किशोर कुमार ने उनसे पूछ लिया कि, ‘वो कहना क्या चाहते हैं? तो अनुपम कहते हैं कि गाने को गलत गा रहे हैं, जिसपर किशोर कुमार फिर पूछते हैं कि, ‘ ये गाना रियल में किसने गाया है? अनुपम ने कहा आपने..फिर उन्होंने पूछा, ‘ और अब कौन गा रहा है, तो उन्होंने कहा आप.’
5/6

इसके बाद किशोर कुमार थोड़ा गुस्सा हो जाते हैं और अनुपम से कहते हैं कि, ’तो आपके बाप का क्या जाता है?’
6/6

बता दें कि अनुपम खेर अभी तक हिंदी सिनेमा को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल’, ‘स्पेशल 26’, ‘एम एस धोनी’ जैसी अनगिनत सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.
Published at : 25 Mar 2023 07:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
