पिता की मौत के बाद भूखा सोने पर मजबूर था ये एक्टर, अब 24 साल की उम्र में कमा डाले करोड़ों, मुंबई में है खुद का पेंट हाउस
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीवी शो 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आ चुके एक्टर सिद्धार्थ निगम की. जो आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन एक वक्त था जब एक्टर के पास खाने तक के पैसे भी नहीं थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसका खुलासा खुद सिद्धार्थ निगम ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि, 'मैं इलाहाबाद के एक छोटे से कस्बे का रहने वाला हूं. बचपन में मेरा पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था. ऐसे में एक दिन मेरे पिता का निधन हो गया.’
एक्टर ने बताया कि, “वो मेरी लाइफ के बहुत बुरे दिन थे. क्योंकि हमारे पास बिल्कुल पैसे नहीं होते थे. इसलिए हम कई बार तो भूखे पेट ही सोना पड़ता था.”
सिद्धार्थ ने कहा था कि, ‘मैं भले ही पढ़ाई में अच्छा नहीं था, लेकिन खेल में मेरी काफी दिलचस्पी थी. इसलिए मुझे एक हॉस्टल में कमरा और वहां ही मुझे खाने के लिए खाना भी मिलता था.’
एक्टर ने खुलासा किया था कि, मुंबई में भी उन्होंने बहुत स्ट्रगल देखा है. फिर एक दिन मुझे बॉर्न वीटा का ऐड मिला और यही से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.'
बता दें कि इसके बाद सिद्धार्थ निगम 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में नजर आए और घर-घर में फेमस हो गए. फिर सिद्धार्थ ने कई हिट शोज में काम किया.
इस लिस्ट में 'अलादीन', 'हीरो- गायब मोड ऑन', 'चंद्र नंदिनी' जैसे शोज का नाम शामिल है. इन शोज ने सिद्धार्थ को खूब फेम मिला था. फिर वो ‘धूम 3' में आमिर खान के बचपन का रोल प्ले करते भी दिखाई दिए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 42 करोड़ रुपए है.
बता दें कि बतौर यंग एक्टर सिद्धार्थ निगम ने साल 2023 में आई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा. आज एक्टर 24 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. उनका मुंबई में एक शानदार पेंट हाउस भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -