शादी के बाद Athiya Shetty को लेकर बोले के KL Rahul, 'ये किसी से नहीं डरती बल्कि पूरा घर डरता है...'

हाल ही में न्यूलीवेड कपल ने रिलेशनशिप टेस्ट लिया और एक-दूसरे के बारे में सवालों के जवाब दिए. इस दौरान हमें पता चला कि इन दोनों में से बेहतर कुक है और ड्राइवर कौन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वोग इंडिया ने वीडियो साझा किया, जहां कपल एक-दूसरे के बारे में सवालों के जवाब दे रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि बेहतर ड्राइवर कौन है, अथिया राहुल की ओर इशारा करती हैं, और वह जवाब देता है, वह नहीं जानती कि कैसे गाड़ी चलानी है.

इस पर अथिया ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं किसी की जान जोखिम में नहीं डालूंगी. यह पूछे जाने पर कि मजाकिया कौन है, राहुल कहते हैं, यह मुझे ही होना है. अथिया जवाब देती हैं, “मुझे लगता है कि यह मैं हूं. हो सकता है कि हमें आज सेट पर वोट करना चाहिए कि कौन मजाकिया है.''
उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि वे एक-दूसरे को कितनी अच्छी तरह जानते हैं, जिससे हंसी और ठहाके लगते हैं. इस दौरान अथिया शेट्टी केएल राहुल से पूछती हैं, वह अपने परिवार में सबसे ज्यादा किससे डरती हैं? और वह किसके सबसे करीब महसूस करती हैं?
इस पर राहुल जवाब देते हैं, आप अपनी मां के सबसे करीब हैं और पूरा परिवार आपसे डरता है. अथिया ने सहमति जताते हुए कहा, जानकर अच्छा लगा.
इसके बाद राहुल ने अथिया के क्रिकेट ज्ञान के बारे में भी पूछा, और पूछा कि क्या वह जानती है कि 'फ्री हिट' का क्या मतलब है. अथिया ने इसका जवाब सही दिया.
पिछले महीने शादी करने से पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की और लिखा, आपके प्रकाश में, मैं प्यार करना सीखता हूं. आज, हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस साथ के इस सफर पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं. उन्होंने अपनी हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें भी शेयर कीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -